Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति की गुप्त मुलाकात से मचा सियासी तूफान, PK संग क्या हुआ तय?
- Ankit Rawat
- 10 Oct 2025 05:25:24 PM
भोजपुरी अभिनेता और राजनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को पटना में रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। जन सुराज की राजनीतिक चाहत और तैयारी के बीच ये कदम चर्चाओं का केंद्र बन गया है। मुलाकात के समय और जगह को लेकर सीमित जानकारी सामने आई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो ये बैठक राजनीतिक संकेतों से भरी हुई थी।
चुनावी रणनीति के बीच नया खेला
इस मुलाकात को खास माना जा रहा है । ये बैठक जन सुराज पार्टी के बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चालीस से ये अधिक उम्मीदवारों की घोषणा करने के ठीक बाद हुई। पार्टियां अब मैदान में पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे।
पारिवारिक विवाद पहुंचा राजनीति के अखाड़े में ?
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच इन दिनों राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। पवन सिंह पहले ही ये दावा कर चुके हैं कि ज्योति उन पर चुनाव टिकट दिलवाने का दबाव बना रही हैं। वहीं ज्योति ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने खुद तैयारी की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “अगर मुझे मौका मिले तो मैं चुनाव लड़ूंगी, इसका पवन सिंह से कोई संबंध नहीं है।” उन्होंने ये भी कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने पति का भरपूर समर्थन किया। इलाके में मेहनत की और जनता उन्हें जानती है।
पवन सिंह ने एक सार्वजनिक नोट में लिखा, “जनता मेरे लिए भगवान हैं। आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा कैसे?” उन्होंने ये भी लिखा कि जब ज्योति उनकी सोसाइटी में आई थीं, उन्होंने उन्हें सम्मानपूर्वक घर बुलाया और लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। उन्होंने कहा,मुझे चुनाव लड़वाइए” ।
भाजपा में वापसी और चुनाव की अटकलें
पिछले साल पवन सिंह को उनकी विवादास्पद छवि के कारण भाजपा ने समय रहते पार्टी से बाहर कर दिया था। लेकिन अब बिहार चुनाव से पहले उन्हें पार्टी में फिर से वापस लाया गया है। इसके पीछे अमित शाह और जॉइंट नेतृत्व की बैठकों की भूमिका मानी जा रही है। कुछ खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि भाजपा उन्हें आरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है।
इस सबके बीच ज्योति की प्रशांत किशोर से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को हवा दी है कि क्या वो जन सुराज की उम्मीदवार बन सकती हैं? पार्टी ने पहले ही महिला उम्मीदवारों को बढ़ावा देने की रणनीति अपनाई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



