अब किसे शर्म आनी चाहिए? Sapa सांसद का Yogi सरकार पर हमला... तालिबानी मंत्री के UP दौरे से सियासत गर्म
- Ankit Rawat
- 11 Oct 2025 07:14:40 PM
अफगानिस्तान के तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब उनके दादा और सपा के वरिष्ठ नेता शफीकुर रहमान बर्क ने तालिबान पर बयान दिया था तब यूपी सरकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन अब वही सरकार तालिबान के मंत्री का स्वागत कर रही है।
अब किसे शर्म आनी चाहिए?
जिया उर रहमान बर्क ने अपने फेबुक पोस्ट में लिखा, “जब भारत सरकार खुद तालिबान के मंत्री मुत्ताकी को भारत बुलाती है और उनका स्वागत करती है, तो कोई सवाल नहीं उठाता। लेकिन जब संभल के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने तालिबान के बारे में बयान दिया था, तो योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और यूपी पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कर दी थी।” बर्क ने आगे लिखा, “अब वही तालिबान के मंत्री आगरा और देवबंद में घूम रहे हैं और योगी सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा दे रही है। तो अब किसे शर्म आनी चाहिए और किस पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी?” सपा सांसद का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुत्ताकी का भारत दौरा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी गुरुवार को छह दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दारुल उलूम देवबंद का दौरा किया। रविवार को वो आगरा में ताजमहल देखने पहुंचेंगे। ये दौरा इसलिए खास है क्योंकि 2021 में तालिबान के फिर से सत्ता में आने के बाद ये पहला मौका है जब कोई वरिष्ठ तालिबान नेता भारत आया है। देवबंद दौरे के दौरान मुत्ताकी ने संस्थान के मौलवियों और छात्रों से मुलाकात की और धार्मिक मुद्दों पर बातचीत की। यूपी पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए सख्त इंतज़ाम किए थे।
शफीकुर रहमान बर्क का पुराना बयान बना था विवाद
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के दादा शफीकुर रहमान बर्क जो उस वक्त संभल से सांसद थे उन्होंने अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे पर बयान दिया था। उन्होंने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से की थी। बर्क ने कहा था कि तालिबान ने विदेशी ताकतों के खिलाफ अपनी जमीन की रक्षा की है, जैसे भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ की थी। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और संभल से भाजपा नेता राजेश सिंघल ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बर्क पर देशद्रोह, धार्मिक भावनाएं भड़काने और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई।
योगी आदित्यनाथ ने तब कही थी ये बात
उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्क पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “वो बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। इसका मतलब है कि वो उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं। ये लोकतंत्र और मानवता दोनों के खिलाफ है।” योगी के इस बयान के बाद बर्क को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। वहीं फरवरी 2024 में उनका निधन हो गया।
सपा सांसद का बड़ा बयान
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का कहना है कि उस वक्त उनकी पार्टी के नेता पर एफआईआर करना और अब तालिबान मंत्री को “राजकीय अतिथि” की तरह स्वागत देना, योगी सरकार के दोहरे मापदंड को दिखाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तालिबान से बात करना राजद्रोह नहीं है, तो तालिबान पर राय देना अपराध कैसे हो सकता है?
बता दें कि आमिर खान मुत्ताकी की यात्रा ने जहां भारत-तालिबान संबंधों को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है, वहीं यूपी में ये दौरा राजनीतिक बहस का नया मुद्दा बन गया है। सपा और भाजपा के बीच तालिबान पर बयानबाज़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। बर्क के सवाल ने सियासी हलकों में गर्मी बढ़ा दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



