Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

Bihar Assembly Election: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, Maithili Thakur के साथ कई बड़े नाम शामिल

top-news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से मैदान में उतारा है। मैथिली बिहार और मिथिला क्षेत्र में काफी जाना माना चेहरा हैं और उनकी उम्मीदवारी को BJP के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही BJP अब तक 101 में से 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी बाकी सीटों पर भी जल्द ही नामों की घोषणा कर सकती है।

नड्डा की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक
उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान बिहार की कई अहम सीटों पर मंथन हुआ और पार्टी ने कई बड़े नेताओं को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला लिया। BJP का फोकस इस बार लोकल मुद्दों के साथ-साथ चेहरे पर भी है।

इन बड़े नेताओं को भी मिला टिकट
इस दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं। सीवान से मंगल पांडे, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, दानापुर से रामकृपाल यादव, बांकीपुर से नितिन नवीन, बेतिया से रेणु देवी, गया टाउन से प्रेम कुमार, जमुई से श्रेयसी सिंह, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को टिकट दिया गया है। BJP की कोशिश है कि संगठन और लोकप्रिय चेहरों के मेल से इस चुनाव में मजबूत पकड़ बनाई जा सके।

पहले ही जारी हो चुकी है 71 उम्मीदवारों की सूची
14 अक्टूबर को भाजपा ने पहली सूची जारी की थी जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। अब दूसरी सूची आने के बाद कुल 83 सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए वोटिंग दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पार्टी बाकी सीटों पर सहयोगियों के साथ तालमेल के आधार पर नामों की घोषणा कर सकती है।

मैथिली ठाकुर की एंट्री से बदलेगा समीकरण
BJP ने अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर को टिकट देकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। मैथिली को बिहार में सिर्फ गायिकी के लिए नहीं बल्कि युवा चेहरा होने की वजह से भी जाना जाता है। मिथिला संस्कृति से जुड़ी मैथिली की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी ने इस सीट पर पारंपरिक राजनीति से हटकर एक नई रणनीति अपनाई है जो चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती है।

पार्टी को भरोसा जमीनी काम पर
BJP की रणनीति इस बार सिर्फ नेताओं पर निर्भर नहीं है बल्कि ग्राउंड लेवल पर बूथ मैनेजमेंट पर भी फोकस है। पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और घर-घर जाकर संपर्क बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। चुनावी अभियान में प्रधानमंत्री मोदी और कई बड़े नेता भी रैलियां कर सकते हैं। राज्य में BJP NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। सीट बंटवारे पर पहले ही सहमति बन चुकी है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में BJP ने दूसरी सूची जारी कर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें अलीनगर सीट पर टिक गई हैं जहां ये मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी दलों ने चुनावी मोर्चा खोल दिया है और बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *