मोकामा मर्डर केस पर तेजस्वी यादव के तेवर, बोले–अपराधियों को कौन दे रहा है सुरक्षा?
- Shubhangi Pandey
- 30 Oct 2025 09:03:26 PM
बिहार चुनाव के बीच मोकामा टाल में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस वारदात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क उठे। उन्होंने सरकार पर खुलकर हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर कौन लोग हैं जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधी अब बेलगाम हो चुके हैं और प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रहा है।
“एनडीए सरकार की बौखलाहट है हिंसा की वजह”
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब एनडीए सरकार की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी हार से डरकर सत्ताधारी दल के लोग हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं। तेजस्वी बोले, “चुनाव में हिंसा की कोई जरूरत नहीं है, आचार संहिता लागू है फिर भी कुछ लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं। ये कौन सा राज कहा जाएगा?”
“बिहार में अपराध अपने चरम पर”
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बीस साल पुरानी बातें करते हैं लेकिन आज की हकीकत पर कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा, “सिर्फ 30 मिनट पहले सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या कर दी गई और मोकामा में दुलारचंद यादव को गोली मार दी गई। ये क्या हो रहा है? कौन लोग बिहार को अपने कब्जे में लेकर बैठे हैं?” तेजस्वी बोले कि आज बिहार में अपराध अपने चरम पर पहुंच चुका है और लोगों में डर का माहौल है।
“शासन-प्रशासन कुर्सी बचाने में जुटा”
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में शासन-प्रशासन अब केवल सत्ता बचाने में लगा है। उन्होंने आरोप लगाया, “हर घटना के बाद सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई कार्रवाई नहीं। सरकार का मकसद जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि कुर्सी बचाना है।” उन्होंने कहा कि कभी 200 राउंड गोलियां चलती हैं, कभी चुनाव के बीच में हत्या हो जाती है। “ये सब उसी सरकार में हो रहा है जो खुद को सुशासन वाली बताती है।”
“जो कहा है वो पूरा करेंगे”
प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी तेजस्वी ने जवाब दिया जिसमें पीएम ने विपक्ष पर वादों का पिटारा खोलने का आरोप लगाया था। तेजस्वी बोले, “प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि हमारे वादे जुमले नहीं, प्रण हैं। जो कहा है वो पूरा करेंगे। मेरी उम्र भले कम हो लेकिन मेरी जुबान पक्की है।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



