Imran Masood के बयान पर बवाल! Bhagat Singh की तुलना से भड़का युवक, आगे क्या हुआ जानें
- Ankit Rawat
- 30 Oct 2025 09:34:38 PM
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के हालिया बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बयान के विरोध में गुरुवार को शामली के रहने वाले विजय हिंदुस्तानी नाम के युवक ने जोरदार प्रदर्शन किया। खुद को शहीद भगत सिंह का अनुयायी बताने वाले विजय हिंदुस्तानी तिरंगा लेकर इमरान मसूद के आवास पहुंचे और शरीर पर जंजीरें डालकर विरोध जताया।
“भगत सिंह की तुलना हमास से कैसे?”
विजय हिंदुस्तानी का आरोप है कि इमरान मसूद ने अपने बयान में शहीद भगत सिंह की तुलना आतंकी संगठन हमास से की है। उन्होंने कहा कि ये बयान न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि देश के वीर सपूतों के बलिदान का भी अपमान है। विजय का कहना है, “भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। उनकी तुलना किसी आतंकी संगठन से करना पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।”
उन्होंने इमरान मसूद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है और कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो देशभर के युवा सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।
युवक को हिरासत में लिया गया
इमरान मसूद के आवास के बाहर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बढ़ा दी। भारी पुलिस बल तैनात किया गया और विजय हिंदुस्तानी को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल इलाके में माहौल नियंत्रण में है, लेकिन लोगों में इस बयान को लेकर नाराजगी दिख रही है।
इमरान मसूद ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सांसद इमरान मसूद ने सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। मसूद ने कहा, “मैंने किसी मंच से भगत सिंह की तुलना किसी संगठन से नहीं की। मैंने तो भगत सिंह के बलिदान को सलाम किया था।” उन्होंने आगे कहा कि भगत सिंह बनने के लिए नाटक नहीं, उनकी विचारधारा अपनानी पड़ती है। इमरान मसूद ने साफ किया कि उनका बयान फिलिस्तीन विवाद और मानवीय दृष्टिकोण पर केंद्रित था, न कि किसी तुलना पर।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इमरान मसूद के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने सांसद से माफी की मांग की है तो कुछ ने कहा कि बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



