Siwan में गरजे Yogi Adityanath, Cong-RJD पर किया तीखा हमला, रोज़गार और जमीन को लेकर दे डाली चेतावनी
- Ankit Rawat
- 31 Oct 2025 07:27:57 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीवान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने सभा में सीधे राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में अराजकता का बोलबाला था और सिर्फ़ भाई-भतीजावाद पर काम हुआ। योगी ने आगाह किया कि अगर कांग्रेस और राजद सत्ता में आए तो सबसे पहले राशन वितरण बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि रोज़गार के नाम पर लोगों की जमीन हड़प ली जाएगी और विकास नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि अपराधी कांग्रेस-राजद के चेले हैं और माफिया सत्ता में वापसी चाहते हैं।
सीवान में तीन दिन में दूसरी बार दौरा
सीएम योगी तीन दिनों में दूसरी बार सीवान पहुंचे हैं। वो एनडीए उम्मीदवार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि रघुनाथपुर में माफिया फिर से कब्ज़ा करना चाहता था। रघुनाथपुर से राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया है।
एनडीए का कामकाज और विकास पर जोर
योगी ने एनडीए की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि एनडीए काम करने में विश्वास रखता है और झूठे वादे नहीं करता। उन्होंने राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने कहा था तो बनाया। अब देवी सीता का मंदिर बनवाने का समय है। सीएम ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए के शासन में दंगे नहीं हुए और पिछले साढ़े आठ सालों में शांति कायम रही। उन्होंने महिला सुरक्षा और विकास को भी प्राथमिकता बताया।
बारिश के बावजूद सभा में जुटी भीड़
गांधी मैदान में भारी बारिश के कारण पानी भर गया। इसके चलते सभा में भीड़ कम थी। मंच से लोगों से कई बार आने की अपील की गई। इसके बावजूद जब लोग नहीं पहुंचे, तो महिलाओं को वाहनों में भरकर सभा स्थल तक लाया गया।
महिलाओं और जनता के लिए संदेश
योगी ने जनता को समझाया कि एनडीए का शासन हमेशा विकास और सुरक्षा पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने चेताया कि विपक्षी दलों के आने से लोगों की ज़मीन और रोजगार खतरे में पड़ सकते हैं।
सीवान से संदेश
सीएम योगी का संदेश साफ़ था कि एनडीए का कामकाज स्पष्ट और ईमानदार है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास और सुरक्षा के लिए सही विकल्प चुनें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



