Kharge का PM Modi पर सीधा वार! बोले – पटेल के नाम पर सियासत करें बंद, ‘RSS पर लगे बैन’
- Ankit Rawat
- 31 Oct 2025 07:43:41 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खड़गे ने कहा, “ये मेरी राय है और मैं खुलकर कहूंगा कि RSS पर प्रतिबंध लगना चाहिए। अगर मोदी और अमित शाह सच में पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो उन्हें तुरंत RSS पर बैन लगाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती कानून-व्यवस्था की समस्याओं के पीछे भाजपा और RSS की भूमिका रही है। खड़गे ने कहा, “आज नफरत फैलाने वालों को संरक्षण मिल रहा है, जबकि पटेल एकता और भाईचारे के प्रतीक थे।”
खड़गे बोले – पटेल ने खुद RSS को लेकर जताई थी चिंता
खड़गे ने 18 जुलाई 1948 की एक चिट्ठी का ज़िक्र किया जो सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखी थी। उसमें पटेल ने लिखा था कि RSS ने ऐसा माहौल बनाया जिसके चलते महात्मा गांधी की हत्या हुई। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार पटेल का नाम लेकर राजनीति करती है, लेकिन उनके विचारों पर अमल नहीं करती। पटेल ने RSS की विचारधारा को खतरनाक बताया था। अगर मोदी और शाह सच्चे हैं तो पटेल के फैसले को दोहराएं।”
अखिलेश की बात से सहमत दिखे खड़गे
खड़गे की ये टिप्पणी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की बात के बाद आई है। अखिलेश ने कहा था कि “सरदार पटेल ने उस विचारधारा पर प्रतिबंध लगाया था जिससे भाजपा का जन्म हुआ था और अब देश को एक और लौह पुरुष की जरूरत है जो वही करे।” खड़गे ने कहा, “भाजपा झूठ बोलकर नेहरू और पटेल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे। नेहरू ने पटेल की एकता नीति की तारीफ की थी और पटेल ने नेहरू को देश का आदर्श बताया था।”
मोदी ने कहा था –नेहरू ने रोका कश्मीर का एकीकरण
खड़गे का ये बयान प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के एकता नगर वाले कार्यक्रम में दिए बयान के बाद आया। मोदी ने कहा था कि “सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया।” मोदी ने पटेल की 150वीं जयंती पर कहा था कि कांग्रेस को अंग्रेजों से सिर्फ़ सत्ता नहीं, बल्कि “गुलाम मानसिकता” भी विरासत में मिली है। उन्होंने कहा था, “जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वो कांग्रेस ने कर दिखाया। समाज को धर्म के नाम पर बांट दिया।”
कांग्रेस का पलटवार – पटेल के नाम पर न करें सियासत
कांग्रेस ने मोदी पर पटेल के नाम का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि भाजपा सिर्फ़ पटेल की मूर्ति बनाती है, लेकिन उनके आदर्शों को अपनाने की हिम्मत नहीं रखती।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



