Bihar चुनाव से पहले सियासी बम! Mokama हत्याकांड में JDU नेता Anant Singh गिरफ्तार
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 03:28:27 PM
बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार और बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने जन सुराज कार्यकर्ता दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया है।
रातभर चला पुलिस का ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शनिवार देर रात बाढ़ में अनंत सिंह के आवास पर छापा मारा। इस दौरान अनंत सिंह के साथ दो अन्य आरोपियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया। ये तीनों उस वक्त मौजूद थे जब जन सुराज कार्यकर्ता दुलार चंद यादव की हत्या हुई। दुलार यादव पहले आरजेडी समर्थक थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़कर काम करना शुरू किया था। घटना के दिन वो अपने भतीजे पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करने मोकामा पहुंचे थे जहां गोलीबारी की घटना में उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दुलार यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से हुई। उन्हें टखने के पास गोली लगी थी, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि गोली घातक नहीं थी, लेकिन घटना के सदमे से हार्ट फेल हो गया और मौत हो गई। एसएसपी ने कहा, “पोस्टमार्टम और शुरुआती जांच से साफ है कि ये मामला हत्या का है और राजनीतिक रंजिश भी इसमें जुड़ी हुई लगती है।”
राजनीतिक साजिश या पुरानी दुश्मनी?
पुलिस का मानना है कि ये घटना राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं। वहीं जन सुराज की टीम ने आरोप लगाया है कि दुलार यादव की हत्या संगठित तरीके से की गई ताकि जन सुराज की बढ़ती पकड़ को रोका जा सके।
चुनाव से पहले बढ़ा सियासी पारा
अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने बिहार के चुनावी माहौल को गरमा दिया है। सोशल मीडिया पर विपक्ष इसे “सत्ता के दबाव में की गई कार्रवाई” बता रहा है, जबकि जन सुराज समर्थक इसे “न्याय की जीत” कह रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



