Bihar Election 2025: Priyanka Gandhi का PM Modi पर तीखा हमला, उनके बयान ने मचाया सीयासी बवाल
- Ankit Rawat
- 03 Nov 2025 06:41:27 PM
बिहार चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सोनबरसा की रैली में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब ‘अपमान मंत्रालय’ बना लेना चाहिए। प्रियंका का कहना था कि पीएम मोदी का ज्यादातर वक्त विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने में चला जाता है, जबकि उन्हें देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए।
‘पीएम का वक्त विकास में लगना चाहिए, अपमान में नहीं’
प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा, “मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देना चाहती हूं कि उनका समय बहुत कीमती है। उन्हें अपना वक्त रोजगार देने, विकास बढ़ाने और नए उद्योग लगाने में लगाना चाहिए। मेरा सुझाव है कि वो ‘अपमान मंत्रालय’ बना लें। ताकि जब उन्हें लगे कि किसी ने कुछ ऐसा कहा है जिससे देश या बिहार का अपमान हुआ है, तो वो मंत्रालय ही उस पर कार्रवाई कर सके।” प्रियंका ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी विपक्ष की हर बात को देश का अपमान बता देती है। अगर कोई अपनी नौकरी या हक के लिए आवाज उठाता है तो उसे देशद्रोही या अपमान करने वाला कह दिया जाता है। ऐसा मंत्रालय बन जाएगा तो शायद प्रधानमंत्री का वक्त बच जाएगा।”
“मेरे परिवार पर हुई गलत टिप्पणियां”
कांग्रेस नेता ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये मंत्रालय मेरे परिवार पर की गई गलत टिप्पणियों का भी रिकॉर्ड रखे। यकीन मानिए इससे एक पूरी लाइब्रेरी भर जाएगी।” प्रियंका के इस बयान पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन जताया।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा था निशाना
प्रियंका गांधी का ये बयान प्रधानमंत्री मोदी के राहुल गांधी पर हालिया हमले के जवाब में आया। दरअसल पीएम मोदी ने राहुल पर छठ पूजा का अपमान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राहुल ने ‘छठ पूजा को ड्रामा’ कहा जो बिहार और हिंदुस्तान की आस्था पर हमला है। राहुल गांधी ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बीजेपी ने चुनावी ड्रामा किया। उन्होंने आरोप लगाया था कि गंदे पानी को छुपाने के लिए साफ पानी का तालाब बनाया गया ताकि फोटो में सब अच्छा दिखे।
पीएम बोले – ‘छठ मैया का अपमान किया गया’
इसके बाद पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में कहा था, “जब मोदी छठ को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहा है, तब कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठ मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या बिहार की माताएं और बहनें ये बर्दाश्त करेंगी?” अब प्रियंका गांधी के इस पलटवार ने बिहार चुनावी सियासत में नई गर्मी ला दी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



