उमा भारती का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, बोलीं- “ये बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं”
- Shubhangi Pandey
- 03 Nov 2025 07:07:18 PM
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने सियासत में हलचल मचा दी है। मौर्य ने कहा था कि जय श्रीराम और बजरंग बली का नारा अब मुस्लिम समाज के घर, दुकान, ईदगाह, मस्जिद और मदरसों पर तोड़फोड़ का लाइसेंस बन गया है। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मौर्य पर करारा वार किया है और उन्हें “तुच्छ व्यक्ति” कह डाला है।
“मौर्य खुद को चर्चा में लाने के लिए देते हैं ऐसे बयान”
उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, वो खुद को खबरों में बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं। वो बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं। वो सिर्फ अपनी चर्चा के लिए बयान देते हैं और देश का नुकसान करते हैं।” उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था से जुड़े मुद्दों पर ऐसे बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता।
अपर्णा यादव बोलीं – “देश मौर्य को माफ नहीं करेगा”
यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार हिंदू सनातन धर्म पर टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाएं आहत कर रहे हैं। देश उन्हें माफ नहीं करेगा। उनकी राजनीति हिंदू धर्म को निशाना बनाने से नहीं चलेगी।” अपर्णा ने कहा कि अगर मौर्य राजनीति में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी भड़काऊ टिप्पणियों से बचना चाहिए।
कांग्रेस ने भी ली चुटकी
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी मौर्य से किनारा करते हुए तंज कसा। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य अब राजनीति में फंक्शनल नहीं रहे हैं। मीडिया में छपने के लिए ऐसे विवादित बयान देते हैं। सभ्य समाज में इनकी बातों की कोई जगह नहीं है। ऐसे लोग समाज को बांटने का काम करते हैं और इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।”
क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था, “आज धर्म के ठेकेदार आतंकवादियों के रास्ते पर चल पड़े हैं। जय श्रीराम और जय बजरंगबली का नारा मुस्लिम समाज के घर, दुकान, ईदगाह, मस्जिद और मदरसों पर तोड़फोड़ का लाइसेंस बन गया है। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों का साथ देते हैं। मदरसों और मस्जिदों पर बुल्डोजर चलता है। ये दुख की बात है कि मुख्यमंत्री खुद अराजकता के रास्ते पर चल पड़े हैं।” स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी खेमे में अब ये नया बयान विवाद का केंद्र बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



