बिहार में चार डिप्टी सीएम बनाने का वादा! तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले चला बड़ा दांव
- Shubhangi Pandey
- 04 Nov 2025 05:26:38 PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले राजनीति का माहौल गरमा गया है। आज यानी 4 नवंबर की शाम 5 बजे पहले चरण का प्रचार थम गया। अब मैदान में जनता की बारी है जो 6 नवंबर को ईवीएम के बटन से अपनी सरकार तय करेगी। लेकिन वोटिंग से पहले ही तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसा वादा किया जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी।
बिहार को मिलेंगे 4 डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर इस बार महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में चार डिप्टी सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़ी और अतिपिछड़ी जातियों से भी एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा ताकि सभी वर्गों को बराबरी का प्रतिनिधित्व मिले। तेजस्वी ने कहा कि अबकी बार बिहार सत्ता में साझेदारी का नया मॉडल देखेगा।
महिलाओं के लिए ‘माई बहन सम्मान योजना’
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को ‘माई बहन सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी। इसके तहत राज्य की महिलाओं के खाते में पूरे साल के 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि महिलाएं बदलाव की सबसे बड़ी ताकत हैं और अबकी बार वो बिहार की राजनीति की दिशा तय करेंगी।
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत
तेजस्वी यादव ने पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर भी बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी अपने होम डिस्ट्रिक्ट से 70 किलोमीटर के दायरे में ही पोस्टिंग पाएंगे। इससे उन्हें घर से दूर रहने और अनावश्यक तनाव झेलने की समस्या से राहत मिलेगी।
किसानों के लिए बोनस और फ्री बिजली
तेजस्वी यादव ने किसानों के लिए भी कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि धान की एमएसपी के अलावा किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं की एमएसपी के ऊपर 400 रुपये बोनस दिया जाएगा। साथ ही खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी बिहार सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूलती है, लेकिन हमारी सरकार उन्हें मुफ्त बिजली देगी।
पैक्स अध्यक्षों को मिलेगा ‘माननीय’ का दर्जा
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर पैक्स अध्यक्षों को ‘माननीय’ का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनका सम्मान बढ़ाना जरूरी है। तेजस्वी यादव के इन वादों से साफ है कि उन्होंने चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनके ये ऐलान वोट में बदल पाते हैं या नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



