सीता मैया की धरती से PM Modi का वार, बोले- Bihar को नहीं चाहिए 'कट्टा सरकार'
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 06:33:32 PM
बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे दूसरे चरण का मतदान करीब आ रहा है सियासी पारा और भी गर्म होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में चुनावी रैली कर RJD और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार ने पहले चरण में NDA को ऐतिहासिक समर्थन दिया है और अब राज्य के लोग जंगलराज वालों को दोबारा सत्ता में नहीं आने देंगे।
'नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार'
पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की सभा में जोश से भरे अंदाज में कहा कि बिहार की जनता अब यह तय कर चुकी है कि उसे “कट्टा सरकार” नहीं, बल्कि “विकास सरकार” चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बिहार के नौजवानों ने 65 वोल्ट का झटका देकर जंगलराज वालों को समझा दिया है कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार के लिए अब कोई जगह नहीं है। मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने NDA को चुना है क्योंकि उन्हें भविष्य चाहिए, भय नहीं। उन्होंने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार NDA की रिकॉर्ड जीत पक्की कर दी है।
'सीता मैया के आशीर्वाद से बना राम मंदिर'
पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की धरती को नमन करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर मां सीता का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने 8 नवंबर 2019 की घटना को याद करते हुए कहा कि वो उसी दिन सीतामढ़ी में थे जब अयोध्या पर फैसला आने वाला था। उन्होंने कहा कि उन्होंने मन ही मन प्रार्थना की थी कि फैसला रामलला के पक्ष में आए और मां सीता के आशीर्वाद से राम मंदिर का मार्ग साफ हुआ।
'RJD बच्चों को बना रहे रंगदार'
पीएम मोदी ने RJD पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके मंचों पर मासूम बच्चों से “रंगदार बनने” की बातें कराई जा रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर, इंजीनियर और जज? मोदी ने कहा कि NDA बिहार के बच्चों के हाथ में किताब, कंप्यूटर और बैट देना चाहता है, जबकि विपक्ष उन्हें फिर से अपराध और बंदूक की राह पर ले जाना चाहता है।
‘Start-up बनाम Hands Up’ का नारा
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार को अब 'hands up' (अपराध) नहीं बल्कि 'start-up' (विकास और नवाचार) की दिशा में बढ़ना है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार युवाओं को रोजगार, तकनीक और खेल में आगे बढ़ने के मौके दे रही है। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर और भोला पासवान शास्त्री जैसे नेताओं को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के सपनों का बिहार अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि एक दौर वो भी था जब जंगलराज ने बिहार को तबाही की ओर धकेल दिया था, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



