बाप-दादा ने नहीं गाया तो मैं क्यों गाऊं? Sambhal के सपा सांसद का बयान बना सियासी बवंडर, Yogi का करारा जवाब
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 07:20:45 PM
देश में इन दिनों ‘वंदे मातरम’ को लेकर बहस छिड़ गई है। एक ओर जहां देशभर में इसके 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं के बयान इस उत्सव पर सियासी रंग चढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने वंदे मातरम को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने साफ कहा कि वो वंदे मातरम नहीं गाते क्योंकि ये उनके मजहब के खिलाफ है।
“मेरे दादा ने भी विरोध किया था”
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि उनके बाप-दादा ने भी वंदे मातरम का विरोध किया था और वो भी वही परंपरा निभा रहे हैं। सांसद ने कहा, “वंदे मातरम न गाने से मेरी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। कोई किसी को वंदे मातरम गाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। ये हमारे मजहब के खिलाफ है। हम राष्ट्रगान गाते हैं और मदरसों में भी राष्ट्रगान ही गाया जाता है।”
योगी आदित्यनाथ ने दी जवाबी सीख
इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ किसी धर्म, समुदाय या आराध्य का गीत नहीं है, बल्कि ये भारत की एकता और कर्तव्य भावना का प्रतीक है। योगी ने कहा कि हर नागरिक को निजी हितों से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए समर्पित होना चाहिए। यही वंदे मातरम की असली भावना है।
“वंदे मातरम कर्तव्य की प्रेरणा”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की रचना सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति कर्तव्य का भाव है। उन्होंने कहा, “जो शिक्षक बच्चों को संस्कार देता है, जो सैनिक सीमाओं की रक्षा करता है, जो किसान देश के लिए फसल उगाता है वही असल में वंदे मातरम की भावना को जीता है।”
संविधान दिवस पर पीएम मोदी के संदेश का जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संविधान दिवस के भाषण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ अपने अधिकारों की नहीं बल्कि कर्तव्यों की भी याद रखनी चाहिए। यही भाव हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए देश को मजबूत बना सकता है।
चुनाव आयोग पर भी बरसे बर्क
वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के आधार पर वोटों को घटाने-बढ़ाने की प्रक्रिया सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
वंदे मातरम पर सियासत गर्माई
जियाउर्रहमान बर्क के इस बयान ने एक बार फिर वंदे मातरम को लेकर विवाद को हवा दे दी है। जहां बीजेपी इसे राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बता रही है, वहीं विपक्ष के कुछ नेता इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



