ओमप्रकाश राजभर बोले- ज्यादा वोटिंग हुई तो आरजेडी की बनेगी सरकार, NDA को दिया बड़ा संदेश!
- Shubhangi Pandey
- 10 Nov 2025 07:10:12 PM
- बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म हो चुका है। अब 11 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जीत के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
- राजभर बोले- ज्यादा वोटिंग का फायदा आरजेडी को मिलेगा
- कुशीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “मैंने गूगल में देखा है कि जब भी बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान होता है तो उसका फायदा आरजेडी को मिलता है। इस बार भी वोटिंग अच्छी हुई है, इसलिए मुझे लगता है कि आरजेडी की सरकार बन सकती है।” राजभर के इस बयान से एनडीए खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। पहले चरण में 64 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई थी और अब आखिरी चरण को लेकर भी वोटिंग रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
- अकेले मैदान में उतरी सुभासपा
- ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा इस बार बिहार में 64 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बताया जा रहा है कि राजभर ने पहले एनडीए से चार से पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन जब उन्हें गठबंधन में जगह नहीं मिली तो उन्होंने अलग राह पकड़ ली। अब राजभर के बयान को सियासी संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि वो एनडीए से नाराज हैं।
- क्या NDA को दे रहे संदेश?
- राजभर का ये बयान सिर्फ भविष्यवाणी नहीं बल्कि राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है। उनके मुताबिक यूपी से सटे जिलों में राजभर समाज के वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में एनडीए से बाहर रहकर उन्होंने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। अब जब उन्होंने खुलकर कहा कि “आरजेडी की सरकार बन सकती है”, तो इसे NDA के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है कि उन्हें सुभासपा को नजरअंदाज कर गलती नहीं करनी चाहिए थी।
- 14 नवंबर को साफ होगी तस्वीर
- बिहार में अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं जब मतगणना होगी। तभी पता चलेगा कि राजभर की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं। लेकिन एक बात तो तय है कि उनके इस बयान ने चुनाव के आखिरी दौर में राजनीतिक हलचल जरूर बढ़ा दी है। राजभर के मुताबिक जनता इस बार बदलाव चाहती है और जहां ज्यादा वोटिंग होती है वहां सत्ता परिवर्तन की संभावना बढ़ जाती है। अब देखना होगा कि उनका दावा कितना सटीक बैठता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



