बिहार में NDA की सुनामी, विकास का कब्ज़ा फिर से, महागठबंधन धूल में, हर सीट का रुझान जारी
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 05:15:05 PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने सियासी धरातल पूरी तरह बदल दिया है. 243 सीटों में से एनडीए के खाते में अब तक 200 के ऊपर सीटों की बढ़त दिख रही है. इस रुझान के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू फिर से बिहार की कमान अपने हाथ में लेने की ओर बढ़ रहे हैं. अगर ये रुझान ऐसे ही बने रहेंगे तो ये बिहार में एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी.
जदयू ने सोशल मीडिया पर जताई जीत की ख़ुशी
जेडीयू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास, जीता है एनडीए, जीता है बिहार.” पार्टी ने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बिहार की सीमा से बाहर कर दिया है. एक अन्य पोस्ट में विपक्ष की ‘बकवास’ हारने और विकास की जीतने की बात कही गई है.
पटना में जश्न का माहौल, मिठाइयों का तांता
पटना में आज पूरा माहौल जश्न का रहा. जेडीयू, बीजेपी और लोजपा (रामविलास) के दफ्तरों में सुबह से ढोल-ढमाके, मिठाइयाँ बांटी गईं और कार्यकर्ताओं ने होली जैसे रंग उड़ाए. दो चरण की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को आए रुझानों ने इस जश्न को और तेज कर दिया है.
बीजेपी ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया
बीजेपी ने इस बढ़त को रिकॉर्ड जीत कहा है. पार्टी का दावा है कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की विकास वाली राजनीति पर भरोसा जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार ने जाति नहीं सुशासन और उम्मीद का चुनाव किया है. उन्होंने कहा कि लोग आज भी लालू शासन का जंगलराज याद रखते हैं और मोदी–नीतीश की स्थिर सरकार को चुनते हैं.
कांग्रेस को करारी हार का सामना
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की हार पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि कांग्रेस ने अपनी ‘विरासत और विश्वसनीयता’ दोनों खो दी हैं. भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की रैलियों के वीडियो शेयर कर लिखा कि “बिहार ने मोदी–नीतीश की जोड़ी को रिकॉर्ड मेजरिटी से स्वीकार किया है.”
इस बार बिहार ने एक बार फिर साफ संदेश दिया है कि विकास, सुशासन और भरोसे ने वोटों की दिशा तय की है, न कि सिर्फ जाति और सामुदायिक समीकरण. एनडीए इस दिशा में स्पष्ट ले फेहरिस्त पर नजर आ रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



