Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

Bihar ने बदल दी सियासत की परिभाषा, NDA की सुनामी पर नेताओं की बड़ी प्रतिक्रियाएं, अपनी ही सीट नहीं बचाए पा रहे Tejashwi

top-news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. शुरुआती नतीजों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक जीत चुनावी राजनीति में बहुत कम देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की विकास वाली सोच को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है. उनके मुताबिक ये सिर्फ जीत नहीं बल्कि बिहार की जनता का साफ संदेश है कि वो सुशासन को तरजीह देती है.

तेजस्वी यादव पिछड़ते नजर आए
बिहार चुनाव के रुझानों ने महागठबंधन की चिंता और बढ़ा दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से 15वें राउंड की गिनती के बाद 8461 वोट से पीछे चल रहे हैं. ये सीट उनके परिवार की परंपरागत सीट रही है, इसलिए यहाँ पिछड़ना महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उधर कांग्रेस की हालत और भी खराब दिख रही है. ECI के अनुसार पार्टी पूरे राज्य में सिर्फ एक सीट पर आगे है. ये नतीजे साफ बताते हैं कि इस बार जनता ने पूरा भरोसा NDA पर जताया है.

विकास के नाम पर मिला समर्थन- जेडीयू उम्मीदवार  
चैनपुर से जेडीयू उम्मीदवार ज़मा खान ने NDA की बढ़त पर कहा कि जनता ने जाति धर्म वर्ग से ऊपर उठकर सिर्फ विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि लोगों को NDA का सौहार्द्र और भाईचारा पसंद है इसी वजह से उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलती दिख रही है. ज़मा खान के मुताबिक बिहार के लोग बदलाव चाहते थे और NDA ने उन्हें वो भरोसा दिया.

संजय निरुपम का बड़ा बयान
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि पहली बार बिहार में वोटर जाति की भावना से ऊपर उठकर मतदान करते दिखे हैं. उन्होंने इसे ‘क्रांतिकारी चुनाव’ बताया. निरुपम ने कहा कि बिहार लंबे समय से जातिगत राजनीति में उलझा हुआ था लेकिन इस बार जनता ने साफ कर दिया कि वो सिर्फ विकास चाहती है. उन्होंने ये भी दावा किया कि लालू यादव और उनकी पार्टी इस चुनाव में लगभग खत्म होती नजर आ रही है. बता दें कि बिहार 2025 के रुझानों ने साफ कर दिया है कि इस बार जनता ने जाति और समीकरणों की जगह सुशासन और विकास को तरजीह दी है. NDA की बड़ी बढ़त ने राज्य की राजनीति में नया अध्याय खोल दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *