बिहार चुनाव पर गरमाई सियासत, NDA की बढ़त पर विपक्ष का हमला, पप्पू यादव बोले– नतीजे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 05:46:28 PM
बिहार में NDA की भारी बढ़त के साथ ही विपक्ष ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया कि बिहार में चुनाव पूरी ईमानदारी से नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमियों की समीक्षा जरूर होगी, लेकिन सत्ता पक्ष ने गलत तरीकों से माहौल बनाया. राय ने आरोप लगाया कि SIR से 65 हजार नाम हटाए गए और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये भेजकर वोट खरीदे गए. उनका कहना है कि कई एंगल से चुनाव को प्रभावित किया गया और ये पूरा मामला जल्द सामने आएगा. अजय राय ने NDA की बढ़त को लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताया.
पप्पू यादव का बड़ा बयान– ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
वोटों की गिनती के बीच NDA की बढ़त मजबूत होती गई. इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं, उन्हें स्वीकार करना ही पड़ेगा, लेकिन ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. उनका कहना है कि वो मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि जनता का फैसला सर्वोपरि है, लेकिन ये तस्वीर बिहार के भविष्य के लिए ठीक संकेत नहीं देती.
हम और लोक जनशक्ति (रामविलास) का शानदार प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम इस बार दमदार प्रदर्शन करते दिख रही है. हम पार्टी 6 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह चिराग पासवान की पार्टी भी अच्छी बढ़त बनाए हुए है. लोक जनशक्ति (रामविलास) 29 में से करीब 20 सीटों पर मजबूत स्थिति में है. ये नतीजे NDA को और ताकत देते दिख रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने हटाया सस्पेंस
RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने NDA की भारी बढ़त पर बिहार की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने साफ कहा कि NDA के चेहरे में कोई बदलाव नहीं होने वाला और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कुशवाहा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि SIR का मुद्दा गलत तरीके से उठाया गया. उन्होंने कहा कि RJD अपने पुराने रवैए पर कायम है और इस बार भी आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट दिया. कुशवाहा के मुताबिक NDA ने अपने काम को पॉजिटिव तरीके से जनता के सामने रखा और उसी का नतीजा है ये बड़ी जीत. बिहार के रुझानों ने प्रदेश की राजनीति में नया उबाल ला दिया है. जहां NDA जश्न के मूड में है वहीं विपक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा रहा है. चुनावी तस्वीर साफ होते ही सियासी बयानबाज़ी और भी तेज होने की उम्मीद है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



