Asia Cup 2025: Dream11 की छुट्टी, BCCI को नहीं मिला नया स्पॉन्सर, बिना लोगो के खेलेगी Team India!
- Shubhangi Pandey
- 30 Aug 2025 09:05:32 PM
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाली खबर है। एशिया कप 2025 जो 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है उसमें टीम इंडिया बिना मुख्य स्पॉन्सर के मैदान पर उतर सकती है। ड्रीम11 का बीसीसीआई के साथ करार टूट गया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी तक नया प्रायोजक नहीं मिला। बोर्ड 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक लंबी अवधि के लिए स्पॉन्सर की तलाश में है लेकिन समय कम होने की वजह से एशिया कप में जर्सी पर स्पॉन्सर का लोगो शायद न दिखे। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है।
ड्रीम11 का करार क्यों टूटा?
2023 में ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआई के साथ तीन साल का करार किया था जो 2026 तक चलना था। इस डील में घरेलू मैचों के लिए 3 करोड़ और इंटरनेशनल मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये प्रति मैच मिलते थे। ड्रीम11 ने एडटेक कंपनी बायजू की जगह ली थी और आईपीएल में भी कई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा था। 2020 में वीवो के हटने पर ड्रीम11 आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा। लेकिन हाल ही में संसद ने ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल 2025 पास किया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी। इस कानून ने रियल मनी गेमिंग पर रोक लगा दी। नतीजतन ड्रीम11 ने अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे से जुड़ी गेमिंग बंद कर दी जिसके चलते बीसीसीआई से उसका करार खत्म हो गया।
बीसीसीआई की इमरजेंसी मीटिंग
गुरुवार को बीसीसीआई ने इंटरिम प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला की अगुवाई में इमरजेंसी मीटिंग की। इसमें नए स्पॉन्सर की तलाश पर बात हुई लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं हुई। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा, “नए कानून की वजह से ड्रीम11 या दूसरी गेमिंग कंपनियों के साथ काम करना मुमकिन नहीं। हम वैकल्पिक रास्ते तलाश रहे हैं।” ड्रीम11 ने बीसीसीआई को सूचित किया कि सरकारी नीति की वजह से वो करार पूरा नहीं कर सकते। अच्छी बात ये है कि करार में क्लॉज था, जिसके तहत ड्रीम11 पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
एशिया कप पर असर
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में होगा और फाइनल 28 सितंबर को होगा। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से और 14 सितंबर को पाकिस्तान से है। सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं और शुभमन गिल वाइस-कप्तान हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे सितारे भी स्क्वॉड में हैं। लेकिन बिना स्पॉन्सर के जर्सी खाली दिख सकती है जो भारतीय क्रिकेट की ब्रांड वैल्यू को प्रभावित कर सकता है।
बीसीसीआई की तलाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को टोयोटा, फिनटेक स्टार्टअप्स और कुछ एफएमसीजी ब्रांड्स से इंटरेस्ट मिल रहा है। लेकिन टेंडर प्रोसेस, बिडिंग और स्कैनिंग में समय लगेगा। एशिया कप के लिए सिर्फ 10 दिन बचे हैं, इसलिए संभावना कम है कि कोई नया स्पॉन्सर मिले। ड्रीम11 की जर्सी पहले ही प्रिंट हो चुकी थी लेकिन अब वो इस्तेमाल नहीं होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि गेमिंग बिल ने क्रिकेट स्पॉन्सरशिप को नया मोड़ दे दिया है। फैंस को उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द कोई बड़ा ब्रांड लाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



