Asia Cup 2025 में बड़ा बदलाव, India-Pakistan समेत 18 मैचों की टाइमिंग बदली, जानिए क्यों हुआ ये फैसला?
- Shubhangi Pandey
- 31 Aug 2025 03:30:13 PM
एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब बस 10 दिन बाकी हैं। 9 सितंबर से यूएई में ये टी20 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है लेकिन उससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यूएई की चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए टूर्नामेंट के 19 में से 18 मैचों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। अब ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (यूएई के स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) शुरू होंगे। सिर्फ एक मैच जो 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा वो दोपहर 5:30 बजे IST (4:00 बजे स्थानीय समय) खेला जाएगा।
क्यों लिया गया फैसला ?
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने ये फैसला यूएई में सितंबर के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की वजह से लिया। इतनी गर्मी में खिलाड़ियों को थकान, डिहाइड्रेशन और चोट का खतरा हो सकता है। सभी क्रिकेट बोर्डों ने मिलकर ब्रॉडकास्टर्स से टाइमिंग बदलने की गुजारिश की जिसे मान लिया गया। इसका मकसद न सिर्फ खिलाड़ियों की सुरक्षा है बल्कि दर्शकों को भी स्टेडियम में शाम के ठंडे मौसम में बेहतर अनुभव देना है। साथ ही रात 8 बजे की टाइमिंग दक्षिण एशियाई देशों में प्राइमटाइम दर्शकों के लिए भी फायदेमंद है।
8 टीमें एशिया कप में लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2025 को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं- ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग। टूर्नामेंट 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से शुरू होगा। सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कब- कब हैं भारत के मुकाबले?
भारत अपनी शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में करेगा। फैंस की नजरें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं, जो दुबई में ही खेला जाएगा। भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में होगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी, जहां वो एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा और 29 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है।
ये बदलाव खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए राहत की खबर है। गर्मी से बचने के लिए लिया गया ये कदम न सिर्फ खेल की गुणवत्ता को बनाए रखेगा बल्कि दर्शकों को भी स्टेडियम में बेहतर माहौल देगा। अब देखना ये है कि क्या सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत अपने खिताब का बचाव कर पाएगा या फिर पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे दिग्गज नया इतिहास रचेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



