Rohit Sharma का वनडे भविष्य अधर में, Raina ने Hardik Pandya को बताया अगला ‘Dhoni’
- Ankit Rawat
- 31 Aug 2025 03:37:55 PM
रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा गर्म है। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक बल्ला थामे रहेंगे? कुछ खबरों के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बाद वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि भारतीय वनडे टीम का अगला कप्तान कौन होगा? कई दिग्गज शुभमन गिल को इस रेस में सबसे आगे मान रहे हैं जबकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को कमान सौंपने पर विचार कर रहा है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सबको चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या का नाम सामने रखा है।
हार्दिक की जमकर तारीफ की
रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर हार्दिक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हार्दिक में वो करिश्मा है जो सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कमाल कर सकता है। रैना ने हार्दिक की तुलना न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी से की, बल्कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव से भी की। रैना ने कहा, "शुभमन गिल शानदार हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान के तौर पर चमत्कार कर सकते हैं। उनके पास कपिल पाजी जैसा अनुभव है चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। वो खिलाड़ियों का कप्तान हैं।" रैना ने हार्दिक की सकारात्मक सोच और मैदान पर उनकी ऊर्जा की तारीफ की। उन्होंने कहा, "हार्दिक में धोनी जैसी खूबियां हैं। जिस तरह वो मैदान पर खिलाड़ियों से बात करते हैं, उनकी ऊर्जा और व्यवहार कमाल का है।"
हार्दिक का रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में है। उन्होंने 94 वनडे में 32.82 की औसत और 110.89 की स्ट्राइक रेट से 1904 रन बनाए हैं, साथ ही 5.60 की इकॉनमी से 91 विकेट भी लिए हैं। पिछले साल टी20 कप्तानी की रेस में हार्दिक सबसे आगे थे, लेकिन फिटनेस चिंताओं के चलते सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। रैना ने ये भी सुझाव दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, "रोहित और कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और उनका अनुभव अनमोल है। रोहित घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अभ्यास भी कर रहे हैं। अब सबकुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वो कैसी टीम बनाते हैं।" हार्दिक को कप्तानी का दावेदार बताने वाला रैना का बयान क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ गया है। गिल और अय्यर जैसे युवा दावेदारों के बीच हार्दिक का नाम सामने आने से वनडे कप्तानी की रेस और रोमांचक हो गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



