Dhoni-Irfan का हुक्का कनेक्शन! Pathan के बयान पर मचा Social Media पर धमाल
- Shubhangi Pandey
- 03 Sep 2025 08:04:07 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वजह है उनका वो पुराना इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया था। करीब पांच साल पुराने इस इंटरव्यू में इरफान ने कहा था कि टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को "हुक्का पीना आना चाहिए"। अब यह बयान एक बार फिर वायरल हो रहा है और फैन्स लगातार उनसे इस बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
फैन ने पूछ लिया सवाल, पठान ने दिया मजेदार जवाब
दरअसल इरफान पठान ने हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। उसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछ लिया –पठान भाई, हुक्के का क्या हुआ?
इरफान आमतौर पर हर कमेंट का जवाब नहीं देते, लेकिन इस बार उन्होंने इस सवाल का रिप्लाई दिया और बड़ा ही मजेदार अंदाज अपनाया। उन्होंने लिखा –"मैं और एमएस धोनी साथ बैठकर पियेंगे।" इतना ही नहीं उन्होंने इस कमेंट में धोनी को टैग भी किया। इस जवाब के बाद फैन्स के बीच जबरदस्त हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
क्यों हुआ था हुक्का विवाद?
पांच साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान ने खुलकर बात की थी कि उन्हें क्यों अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। उन्होंने बताया था कि साल 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। इस बयान के बाद इरफान ने धोनी से इस बारे में बात भी की थी। धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसी दौरान इरफान ने कहा था, "मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने की आदत नहीं है। न ही मैं इस तरह की चीजों में पड़ना चाहता हूं। कभी-कभी इन बातों पर चुप रहना ही बेहतर होता है।"
सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन
इरफान पठान के इस पुराने बयान पर अब फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी को उनका मजाकिया अंदाज पसंद आया तो किसी ने कहा कि उन्हें इस विवाद में फिर से नहीं पड़ना चाहिए। वहीं कुछ फैन्स का कहना है कि इरफान और धोनी दोनों ही टीम इंडिया के लिए बड़े खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए इन बातों को अब पीछे छोड़ देना चाहिए।
बहरहाल इरफान पठान के एक मजाकिया जवाब ने सोशल मीडिया पर नया तड़का लगा दिया है। हुक्का विवाद भले ही पुराना हो, लेकिन धोनी और इरफान की दोस्ती फैन्स के लिए हमेशा खास रही है। यही वजह है कि जब पठान ने लिखा कि "मैं और धोनी साथ बैठकर हुक्का पियेंगे", तो इसने सबका ध्यान खींच लिया और यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



