34 की उम्र में Jaydev Unadkat का जलवा, Team India से बाहर फिर भी County में ढा रहे कहर!
- Ankit Rawat
- 10 Sep 2025 12:25:40 PM
34 साल की उम्र में भी जयदेव उनादकट की क्रिकेट की भूख कम नहीं हुई। 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कई बार संन्यास की अटकलों को हवा दी, लेकिन वो अब भी मैदान पर धमाल मचा रहे हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए ससेक्स के लिए उनकी गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा है। हाल ही में हैम्पशायर के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल दिखाया। पहली पारी में दो और दूसरी पारी में चार विकेट लेकर ससेक्स को मुकाबले में बनाए रखा।
हैम्पशायर के खिलाफ चमके उनादकट
मैच में हैम्पशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 226 रन पर सिमट गई, जिसमें उनादकट ने दो विकेट झटके। जवाब में ससेक्स की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 122 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर टॉम अल्सॉप ने 39 रन बनाए, लेकिन 104 रन की बढ़त गंवाने के बाद ससेक्स को वापसी के लिए शानदार गेंदबाजी चाहिए थी। यहाँ उनादकट ने 50 रन देकर चार विकेट चटकाए। हैम्पशायर 173 रन पर ढेर हो गई और ससेक्स को 278 रनों का लक्ष्य मिला।
काउंटी में बरकरार जलवा, कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक
दो साल पहले ससेक्स के लिए डेब्यू करने वाले उनादकट का कॉन्ट्रैक्ट अब 2026 तक बढ़ गया है। इससे पहले वो मई 2025 में IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले, जहाँ सात मैचों में 7.34 की शानदार इकॉनमी के साथ 11 विकेट लिए। भारत के लिए चार टेस्ट, आठ वनडे और 10 टी-20 खेल चुके उनादकट ने आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। रणजी ट्रॉफी में भी फरवरी में गुजरात के खिलाफ उन्होंने आठ मैचों में 22 विकेट लिए।
सन्यास की अटकलों पर विराम
जब उनके सौराष्ट्र के साथी चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास लिया, तब चर्चा थी कि उनादकट भी जल्द रिटायर हो सकते हैं। लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और जुनून को देखकर लगता है कि वो अभी क्रिकेट से दूर नहीं होने वाले। काउंटी में उनका प्रदर्शन भारतीय फैंस को भी गर्व महसूस करा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



