IND vs PAK: Asia Cup मैच पर Supreme Court की हरी झंडी, कोर्ट ने कहा ‘बस एक मैच है’ India-Pak क्रिकेट भिड़ंत तय!
- Ankit Rawat
- 11 Sep 2025 05:56:34 PM
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले मैच पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दी। 11 सितंबर को जस्टिस जेके महेश्वरी और विजय बिश्नोई की बेंच ने सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा मैच तो होना ही है। याचिकाकर्ताओं के वकील ने तुरंत सुनवाई की मांग की लेकिन बेंच ने साफ मना कर दिया। ये फैसला याचिकाकर्ता उर्वशी जैन और तीन अन्य लॉ स्टूडेंट्स की PIL पर आया। कोर्ट ने पूछा क्या जल्दबाजी है ये तो बस एक मैच है। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
याचिका क्यों दाखिल हुई?
PIL में तर्क दिया गया कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से मैच खेलना राष्ट्रहित के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं ने कहा पाकिस्तानी आतंकियों की वजह से सैनिक और नागरिक शहीद हुए। मैच खेलना उनके बलिदान का अपमान होगा। कश्मीर में घुसपैठ जारी है। क्रिकेट से ज्यादा राष्ट्रीय गरिमा महत्वपूर्ण है। याचिका में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 2025 लागू करने की भी मांग की गई। बीसीसीआई को नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन मानने से इनकार किया। लेकिन कोर्ट ने इसे एंटरटेन नहीं किया।
देश में गुस्से की लहर
एशिया कप शेड्यूल आने पर पूरे देश में भारी विरोध हुआ। लोग बीसीसीआई पर पैसे के लालच का आरोप लगा रहे। सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला कि पाकिस्तान से खेलना देश का अपमान है। कई पूर्व खिलाड़ी जैसे हरभजन सिंह और मनोज तिवारी ने बॉयकॉट की मांग की। लेकिन केंद्र सरकार ने मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में मैच खेलने की इजाजत दी। बाइलेटरल सीरीज तो रद्द हैं लेकिन एशिया कप जैसे इवेंट में पाकिस्तान से टकराव जरूरी है। जनता का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ।
भारत का शानदार आगाज
एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हुआ। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 10 सितंबर को दुबई में यूएई को 9 विकेट से रौंद दिया। ओपनर्स ने चेज आसान किया। कुलदीप यादव की स्पिन ने कमाल दिखाया। ये जीत से टीम का कॉन्फिडेंस हाई है। एशिया कप टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी है। भारत-श्रीलंका जॉइंट होस्टिंग करेगा। सूर्या की टीम 20 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से टक्कर हाई वोल्टेज होगी। 19 सितंबर को ओमान से मैच बाकी। फाइनल 28 सितंबर को दुबई में।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



