IND vs PAK: ‘नो हैंडशेक’ पर Cricket जगत में तूफान, PCB ने की बड़ी कार्रवाई, रेफरी भी कटघरे में
- Ankit Rawat
- 15 Sep 2025 01:27:47 PM
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। लेकिन मैच जीत कर भी टीम इंडिया ने एक्शन से जोरदार बयान दिया। टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने पर कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। खिलाड़ियों की टीम स्टाफ भी नहीं पहुंची। बाद में भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा बंद हो गया। इस कदम ने “नो हैंडशेक” विवाद खड़ा कर दिया।
मैच रेफरी ने पहले ही दिया था निर्देश?
न्यूज़ रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस से पहले कप्तानों को सलाह दी थी कि हाथ न मिलाएं। इस पर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने आपत्ति दर्ज कराई है।
PCB ने किया औपचारिक विरोध दर्ज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम के रवैये को खेल भावना के खिलाफ बताया। मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने मैच रेफरी से शिकायत की और कहा कि टीम का व्यवहार ठीक नहीं था। साथ ही, सलमान आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए, जिसे PCB ने विरोध का हिस्सा बताया।
भारत ने दिया भावनात्मक आधार
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का ये फैसला सरकार व बोर्ड की सहमति से लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ चीज़ें खेल भावनाओं से ऊपर भी होती हैं। विजय वाले छक्के के बाद सूर्या ने कहा कि ये जीत पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों के नाम है।
क्या जुर्माना लगेगा? नियम क्या कहते हैं
क्रिकेट के नियमों में मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी नहीं है। ये सिर्फ खेल की परंपरा है, नियम नहीं। इसलिए अब इसे फाइन का मामला नहीं माना जाता, बल्कि केवल आलोचना और चर्चा का विषय बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



