पाकिस्तान की धमकी फेल! एशिया कप बॉयकॉट की हवा निकली, पाइक्रॉफ्ट पर ICC का झटका
- Shubhangi Pandey
- 16 Sep 2025 12:26:36 PM
एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त और हाथ न मिलाने के झगड़े के बाद पाकिस्तान ने बड़ा तमाशा किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटा नहीं दिया गया तो वो बाहर हो जाएगा। लेकिन अब वो अपनी औकात में आ गया है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर PCB ने यू-टर्न ले लिया और चुपचाप पीछे हट गया। ICC ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने से साफ मना कर दिया। अब पाकिस्तान कोई औपचारिक कदम नहीं उठा रहा। साफ लग रहा है कि धमकी तो हवा में थी लेकिन हकीकत में टूर्नामेंट छोड़ने की हिम्मत उनके पास नहीं।
पाइक्रॉफ्ट को लेकर मचा बवाल
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के समय हाथ न मिलाने का विवाद हुआ। PCB का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को अलग ले जाकर कहा कि सूर्यकुमार यादव हाथ नहीं मिलाएंगे। PCB ने ICC को पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का इल्जाम लगाया। बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर शोर मचाया और पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की। PCB ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट की वजह से स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का उल्लंघन हुआ। उन्होंने ये भी मांगा कि पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के घरेलू मैचों से भी दूर रखा जाए। लेकिन ICC ने साफ कर दिया कि ऐसी मांगें आमतौर पर स्वीकार नहीं की जातीं। पाइक्रॉफ्ट का रोल कम था और वो सिर्फ मैसेज पहुंचा रहे थे। ICC चेयरमैन जय शाह के नेतृत्व में बोर्ड ने PCB की शिकायत को खारिज कर दिया।
PCB का यू-टर्न और चुप्पी
सोशल मीडिया पर बहिष्कार की बातें करने के बाद PCB अब खामोश हो गया। रिपोर्ट्स कह रही हैं कि PCB ने बॉयकॉट की धमकी से पीछे हट लिया है। ICC की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर न होने का फैसला किया। पाइक्रॉफ्ट अभी भी एशिया कप में रेफरी हैं। वो पाकिस्तान के अगले मैच का भी हिस्सा हैं। PCB की ये चुप्पी दिखा रही है कि धमकी खोखली थी। भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने पर अड़े थे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि ये हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित जीत है। PCB ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया लेकिन अब वो कदम पीछे खींच चुका।
UAE मैच तय करेगा पाक का भविष्य
17 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान का UAE से अहम मुकाबला है। पाइक्रॉफ्ट इस मैच के रेफरी हैं। अगर पाक जीत गया तो वो सुपर फोर में पहुंचेगा। वहां 21 सितंबर को भारत से फिर भिड़ंत हो सकती है। ग्रुप ए में भारत पहले ही मजबूत है। पाकिस्तान को ये मैच जीतना जरूरी है वरना बाहर हो जाएगा। एशिया कप में भारत ने पाक को सात विकेट से हराया था। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने कमाल किया। PCB का ये यू-टर्न क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। फैंस सोशल मीडिया पर PCB की आलोचना कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



