मोहम्मद यूसुफ ने लाइव शो में सूर्यकुमार यादव को कहा ‘सूअर’, एंकर ने रोका फिर भी जारी रखी बदतमीजी
- Shubhangi Pandey
- 17 Sep 2025 01:11:48 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मुकाबले के बाद पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीम इंडिया ने जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार किया तो वहां के पूर्व क्रिकेटरों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने हद ही पार कर दी. उन्होंने लाइव टीवी शो में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को गाली देते हुए बार-बार ‘सूअरकुमार यादव’ कहा.
लाइव शो में यूसुफ की बदतमीजी
पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर एक पैनल डिस्कशन के दौरान मोहम्मद यूसुफ को मैच पर बात करनी थी. लेकिन मैच की कमियों या सुधार पर चर्चा करने की बजाय उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की कोशिश शुरू कर दी. जैसे ही उनसे भारत की जीत और ‘नो हैंडशेक’ फैसले पर सवाल पूछा गया, उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम जानबूझकर तोड़-मरोड़कर लिया और कहा, “भारत अपने मायावी किले से बाहर नहीं निकल सकता. उनके कप्तान, सूअरकुमार यादव…”
एंकर ने तुरंत उन्हें टोका और कहा कि उनका नाम सूर्यकुमार यादव है. लेकिन यूसुफ ने अपनी जिद पर अड़े रहकर दोबारा वही शब्द दोहराया. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, “भारत को शर्म आनी चाहिए. मैच जीतने के लिए अंपायर और रेफरी को अपने हिसाब से चलाते हैं. हर चीज की एक हद होती है.”
विवादित बयानों का पुराना इतिहास
ये पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूसुफ का विवादों से नाता जुड़ा हो. साल 2016 में उन्होंने एक लाइव शो में रमीज राजा से बदतमीजी की थी और उन्हें ‘इंग्लिश टीचर’ कहकर अपमानित किया था. 2005 में भारत-पाकिस्तान सीरीज के दौरान उन्होंने सौरव गांगुली के साथ भी ऑन-फील्ड झगड़ा किया और “गेट लॉस्ट” कहकर इशारा किया था.
अफरीदी और बाकी खिलाड़ियों की भी बयानबाजी
यूसुफ के अलावा पाकिस्तान के कई और पूर्व खिलाड़ी भी लगातार बयान दे रहे हैं. शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम ने खेल भावना का परिचय नहीं दिया और बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से मना किया. अफरीदी का दावा है कि सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच के बहिष्कार की मांग के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने ये कदम उठाया. उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की तारीफ भी की और कहा कि पाकिस्तान का रुख सही था.
टीम इंडिया का प्रदर्शन और आगे की टक्कर
टीम इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच चुकी है. अगर पाकिस्तान 17 सितंबर को यूएई को हरा देता है तो 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. क्रिकेट फैन्स को इस महामुकाबले का इंतजार है लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स के बयानबाजी से साफ है कि मैदान से ज्यादा उनका ध्यान टीवी डिबेट पर है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



