अक्षर पटेल की चोट ने बढ़ाई टेंशन, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में खेलना मुश्किल? कोच ने दिया ये अपडेट
- Shubhangi Pandey
- 20 Sep 2025 05:15:09 PM
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को सुपर 4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। मगर उससे पहले भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। दरअसल ऑलराउंडर अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। 15वें ओवर में हम्माद मिर्जा का कैच पकड़ने की कोशिश में वो मिड-ऑफ से दौड़े मगर गेंद उनके हाथ से छूटी और संतुलन खोने से उनका सिर जमीन पर जा टकराया। सिर और गर्दन पकड़कर दर्द में तड़पते अक्षर को फिजियो ने तुरंत मैदान से बाहर ले जाया। इसके बाद वो ओमान की पारी में वापस नहीं लौटे।
कोच का बयान, मगर टेंशन बरकरार
मैच के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अक्षर अभी "ठीक" नजर आ रहे हैं। मगर पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई में होने वाले मैच के लिए 48 घंटे से भी कम समय बचा है। इतने कम वक्त में अक्षर का पूरी तरह फिट होना मुश्किल लग रहा है। अगर वो नहीं खेल पाए तो भारत की तीन स्पिनरों वाली रणनीति पर असर पड़ सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को अब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर निर्भर रहना पड़ सकता है या फिर स्टैंडबाय लिस्ट से वाशिंगटन सुंदर या रियान पराग को बुलाना पड़ सकता है।
अक्षर का शानदार प्रदर्शन
अक्षर ने ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। उन्होंने सिर्फ एक ओवर में चार रन दिए और बल्लेबाजी में नंबर 5 पर आकर 13 गेंदों में 26 रन ठोक डाले। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल था। संजू सैमसन के साथ उनकी 45 रनों की तेजतर्रार साझेदारी ने भारत को 188/8 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने ये मैच 21 रनों से जीता मगर अक्षर की चोट ने फैंस को चिंता में डाल दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा?
भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब सुपर 4 में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। अक्षर की चोट ने भारत की तैयारियों पर सवाल उठा दिए हैं। अगर वो नहीं खेलते तो टीम का बैलेंस बिगड़ सकता है। फैंस की नजरें अब अक्षर की रिकवरी और भारत की रणनीति पर टिकी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



