“मर्द हो तो सामने आओ! " – Shahid Afridi ने Irfan Pathan को दिया तगड़ा चैलेंज, एशिया कप विवाद गरमाया
- Ankit Rawat
- 20 Sep 2025 08:39:08 PM
भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के बीच पुराने किस्से सामने आने के बाद दोनों एक-दूसरे पर बयानबाज़ी कर रहे हैं। अफरीदी ने अब साफ लहजे में पठान को ललकारा है और कहा है कि असली मर्द वही है जो सामने आकर बात करे।
अफरीदी ने क्यों साधा निशाना
पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बातचीत में अफरीदी ने कहा कि उन्हें ऐसे लोग पसंद हैं जो पीठ पीछे नहीं बल्कि सामने खड़े होकर अपनी बात कहते हैं। अफरीदी ने कहा, “मैं उसको मर्द मानता हूं जो सामने खड़ा होकर बात करे। पीछे से इतनी बातें करना आसान है, लेकिन मजा तब आएगा जब आमने-सामने बात हो और जवाब भी दिया जा सके।”
इरफान पठान का खुलासा
ये विवाद तब शुरू हुआ जब इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साल 2006 का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान की टीमें कराची से लाहौर सफर कर रही थीं। उसी दौरान अफरीदी ने उनके बालों से छेड़खानी की। पठान ने मजाकिया अंदाज में अफरीदी पर टिप्पणी की थी।
पठान ने दावा किया कि उस समय उनके साथ अब्दुल रज्जाक बैठे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने मजाक में कहा कि अफरीदी ने कुत्ते का मांस खाया है, इसलिए वो कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और फिर विवाद गरमा गया।
अफरीदी का पलटवार
अफरीदी ने पठान के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि रज्जाक खुद गवाही दे चुके हैं कि ऐसा कोई किस्सा हुआ ही नहीं था। अफरीदी का कहना है कि पठान ने पुरानी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है और वो सिर्फ चर्चाओं में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
एशिया कप का ‘हैंडशेक विवाद’ भी जुड़ा
अफरीदी ने हाल ही में एशिया कप 2025 में उठे ‘हैंडशेक विवाद’ पर भी खुलकर बयान दिया। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को मैदान पर और उसके बाहर प्रोफेशनल रहना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान मैचों में भावनाएं हमेशा ज्यादा होती हैं, लेकिन रिश्तों को बिगाड़ना सही नहीं है।
बता दें कि अफरीदी और पठान के बीच की ये तकरार अब मीडिया की सुर्खियों में है। एक तरफ पठान अपने पुराने अनुभव साझा कर रहे हैं तो दूसरी ओर अफरीदी उन्हें चुनौती देकर पलटवार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इरफान पठान अफरीदी की इस चुनौती का जवाब देते हैं या चुप्पी साध लेते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



