IND vs PAK: सूर्या का फुल एटिट्यूड, पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम इंडिया ने लूटी महफिल, कह दी ऐसी बात की हो गई इंटनेशनल बेइज्जती
- Ankit Rawat
- 22 Sep 2025 12:20:49 PM
एशिया कप T20 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक बार फिर साबित कर दिया कि असली बादशाह कौन है। 172 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने सिर्फ 7 गेंद बाकी रहते हुए पूरा कर लिया। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर था। उन्होंने साफ कहा कि टीम की परफॉर्मेंस ने उनका काम आसान कर दिया।
सूर्या का स्टाइल में जवाब
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने इंडिया-पाक राइवलरी पर सवाल पूछा तो सूर्या का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा –"आप लोगों को राइवलरी के बारे में पूछना बंद कर देना चाहिए। अगर स्कोरलाइन 7-7 या 8-7 हो, तो बात समझ आती है। लेकिन जब स्कोर 10-1 या 10-0 हो, तो वो राइवलरी नहीं रह जाती।" इस जवाब से पाक फैंस जरूर तिलमिला उठे होंगे, मगर सूर्या का आत्मविश्वास पूरी तरह झलक रहा था।
अभिषेक और शुभमन का तूफान
भारतीय पारी की शुरुआत ही इतनी दमदार थी कि पाकिस्तान मैच में वापसी की सोच भी नहीं सका। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन ठोक दिए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं शुभमन गिल ने 28 गेंद पर 47 रन बनाकर उनका साथ निभाया। दोनों के बीच 105 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को सोच में डाल दिया। सूर्या ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा, "अभिषेक और शुभमन आग और बर्फ की तरह हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और साथ में बैटिंग करते हुए बेहतरीन लगते हैं।"
तिलक और दुबे ने दिखाया मैच फिनिशिंग टच
जब मैच क्लोज हो रहा था तब तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने कमाल कर दिखाया। तिलक ने 19 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं शिवम दुबे ने भी गेंद और बल्ले दोनों से असरदार खेल दिखाया।
सूर्यकुमार ने शिवम के बारे में कहा, "दुबे कोई रोबोट नहीं है। उसका भी कभी दिन खराब हो सकता है लेकिन जिस तरह से वो वापसी करता है, वो देखने लायक होता है।"
पाकिस्तान की पारी रही फीकी
पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 58 रन की पारी खेली जो 45 गेंद में आई। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए जबकि कुलदीप और हार्दिक को एक-एक सफलता मिली।
जीत के हीरो कौन?
सूर्या ने कहा कि पूरी टीम ने मिलकर मैच जिताया, लेकिन जीत का सेहरा ओपनर्स के नाम गया। "शुरुआती 10 ओवर के बाद जब पाकिस्तान ने 91 रन बना लिए थे, तब भी टीम ने धैर्य नहीं खोया। मैंने ड्रिंक्स ब्रेक में सभी से कहा था – असली खेल अब शुरू होता है।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



