पंजाबी पावर' का धमाका: दो भाई दोनों तबाही, गिल-अभिषेक के इंस्टा पोस्ट से जल उठे पाकिस्तानी
- Shubhangi Pandey
- 22 Sep 2025 12:35:55 PM
एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी छा गए। हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने न सिर्फ मैदान पर पाकिस्तानियों की हालत पतली कर दी बल्कि मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से भी आग लगा दी। दोनों खिलाड़ियों का अंदाज देखकर पाक फैंस को बुरी तरह मिर्ची लग गई है।
गिल-अभिषेक ने पहले 10 ओवर में ही कर दिया था मैच खत्म
पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा था। एक वक्त लगा कि स्कोर बड़ा है और मैच फंस सकता है। लेकिन गिल और अभिषेक ने सोचने तक का मौका नहीं दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 59 गेंदों में 105 रन ठोक डाले। पाकिस्तानी गेंदबाज बस देखते रह गए और समझ नहीं पाए कि गेंद कहां गई। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन बनाए जिनमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने भी 28 गेंद में 47 रन ठोककर शानदार सपोर्ट दिया। इस ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के हर प्लान की धज्जियां उड़ा दीं।
जब आउट नहीं कर पाए, तो शुरू कर दी बदतमीजी
मैदान पर जब पाकिस्तानी गेंदबाज इन दोनों को आउट नहीं कर पाए, तो बहस करने लगे। कभी शाहीन अफरीदी कुछ कह रहे थे तो कभी हारिस रऊफ गर्म हो रहे थे। लेकिन गिल और अभिषेक ने बल्ले से ही जवाब दिया। एक मौके पर तो बात इतनी बढ़ गई कि अभिषेक शर्मा भिड़ने को तैयार हो गए। अंपायर ने बीच में आकर मामला संभाला वरना बवाल हो सकता था।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी हुआ तगड़ा वार
मैच खत्म होते ही दोनों खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान को फिर से ट्रोल कर दिया। अभिषेक शर्मा ने जीत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- तुम बोलते हो और हम जीतते हैं। वहीं शुभमन गिल ने भी यही लहजा अपनाते हुए लिखा: "गेम बोलता है, बोली नहीं..." इन पोस्ट्स पर करोड़ों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। भारतीय फैंस जहां इन पोस्ट्स पर प्यार लुटा रहे हैं वहीं पाकिस्तानी फैंस की बुरी तरह जल रही है।
इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान फ्लॉप पर
इस जीत के बाद भारत सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान की हालत सबसे खराब है और वो आखिरी पायदान पर है। मतलब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को खेल के हर मोर्चे पर पटखनी दी है।
मैदान से लेकर इंस्टा तक, सब जगह टीम इंडिया हावी
टीम इंडिया सिर्फ जीत नहीं रही है बल्कि एक स्टेटमेंट दे रही है। गिल और अभिषेक जैसे युवा खिलाड़ी मैदान पर भी बोल रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी। ये नई जनरेशन डरती नहीं है, जवाब देती है और जीतकर दिखाती है।
पाकिस्तान को इस हार से ना सिर्फ क्रिकेट में चोट लगी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसकी किरकिरी हो रही है। टीम इंडिया का नया अंदाज, नई सोच और नया जोश सब पर भारी पड़ रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



