Abhishek Sharma ने T20 Ranking में बनाया नया रिकॉर्ड, 900 प्वाइंट पार कर Kohli-Suryakumar को छोड़ा पीछे!
- Ankit Rawat
- 25 Sep 2025 12:07:38 AM
भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने आईसीसी T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने नंबर 1 पोजिशन पर रहते हुए रेटिंग प्वाइंट में 900 पार कर लिया है। अब अभिषेक भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में यह खास आंकड़ा पार किया।
विराट और सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट बनाने का रिकॉर्ड पहले सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 912 प्वाइंट हासिल किए थे, वहीं विराट कोहली 909 प्वाइंट तक पहुंचे थे। अब अभिषेक शर्मा 907 प्वाइंट पर हैं। अगर उन्हें एशिया कप में दो अच्छी पारियां और मिलती हैं, तो वे नंबर 1 तक भी पहुंच सकते हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों में अब नंबर 1
आईसीसी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा अब सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। केवल 13 प्वाइंट और जोड़ने पर वह T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रेटिंग प्वाइंट वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान ने 2020 में 919 प्वाइंट बनाए थे, और अभिषेक अब 907 प्वाइंट पर नाबाद हैं।
एशिया कप में अभिषेक का तूफानी प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं। चार मैचों में उन्होंने 173 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 208 से ऊपर है, जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 17 चौके लगाए हैं। इस शानदार फॉर्म की बदौलत वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने के अपने लक्ष्य के और करीब हैं।
भारतीय टीम का T20 दबदबा
आईसीसी T20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर 1 पर है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा नंबर 1, तिलक वर्मा नंबर 3 पर हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती नंबर 1, और ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या नंबर 1 पोजिशन पर हैं।
भविष्य में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शामिल
अभिषेक शर्मा की इस फॉर्म और रैंकिंग से साफ है कि आने वाले समय में वह T20 क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शुमार होंगे। उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया की ताकत और बढ़ रही है और T20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना और भी मजबूत हो गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



