IND vs WI: Jadeja को मिली बड़ी जिम्मेदारी, Bumrah की धमाकेदार वापसी – Easwaran का सपना चकनाचूर!
- Ankit Rawat
- 25 Sep 2025 03:59:12 PM
2 अक्टूबर 2025 से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी दूसरी सीरीज की कमान संभालेंगे। लेकिन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी ने रवींद्र जडेजा को नया उपकप्तान बनाया है। इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की वापसी और अभिमन्यू ईश्वरन को बाहर करने जैसे बड़े फैसले सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं इस ऐलान की तीन बड़ी बातें
36 साल के जडेजा बने उपकप्तान
36 साल के रवींद्र जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर पैर में फ्रैक्चर के बाद अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं। चयनकर्ताओं ने जडेजा की अनुभवी ऑलराउंडर छवि पर भरोसा जताया है। जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ उनकी फील्डिंग इस सीरीज में गिल की कप्तानी को मजबूती देगी। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि पंत नवंबर में दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक फिट हो सकते हैं।
बुमराह की वापसी, पडिक्कल का कमबैक
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड की चिंताओं के बावजूद 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली है। इंग्लैंड दौरे पर वो पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेल पाए थे, लेकिन अहमदाबाद और दिल्ली में होने वाली इस सीरीज के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने शानदार घरेलू प्रदर्शन और इंडिया-ए के लिए रनों के आधार पर वापसी की है। उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे करुण नायर की जगह ली, जिन्हें इंग्लैंड में चार टेस्ट खेलने के बाद भी बाहर का रास्ता दिखाया गया।[]
अभिमन्यू ईश्वरन का टूटा सपना
ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन के साथ सबसे बड़ा झटका हुआ। 2021 से भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला और अब उन्हें स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया। घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार रन बनाने के बावजूद चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को प्राथमिकता दी। साई सुदर्शन और पडिक्कल जैसे युवा चेहरों को मौका देने के लिए ईश्वरन को इरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में भेजा गया। ये फैसला उनके टेस्ट डेब्यू के सपने को बड़ा झटका दे सकता है।
टीम में युवा अनुभव का मिश्रण
शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल जैसे युवा सितारे हैं। वहीं, जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की स्पिन चौकड़ी भारत को मजबूत बनाएगी। तेज गेंदबाजी में बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तैयार हैं। एन. जगदीशन को दूसरा विकेटकीपर चुना गया, जबकि ईशान किशन को फिर मौका नहीं मिला।
बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है और हर पॉइंट अहम है। अहमदाबाद (2-6 अक्टूबर) और दिल्ली (10-14 अक्टूबर) में होने वाली ये सीरीज गिल की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी। क्या भारत वेस्टइंडीज को मात देकर WTC में अपनी स्थिति मजबूत करेगा? नजरें इस नई-नवेली टीम पर टिकी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



