Asia Cup 2025 का महामुकाबला आज, Dubai में IND-PAK का ऐतिहासिक टकराव, ऐसे फ्री में देखें पूरा मैच
- Ankit Rawat
- 28 Sep 2025 11:52:28 AM
एशिया कप 2025 का रोमांच अब चरम पर है। क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आ गया है। 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने फाइनल खेलेंगे। अब से कुछ घंटों बाद ये तय हो जाएगा कि एशिया कप 2025 का ताज किस टीम के सिर सजेगा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में दोनों दिग्गजों की भिड़ंत हो चुकी है और दोनों बार जीत भारत के हिस्से आई। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में हैट्रिक जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं पाकिस्तान पिछली दो हार का बदला लेकर खिताब अपने नाम करना चाहेगा।
कब और कहां होगा फाइनल
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
टीवी पर ऐसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का ये ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। अगर आप टीवी पर मैच देखने वाले हैं तो चैनल बदलने की जरूरत नहीं, सोनी स्पोर्ट्स पर आपको पूरा रोमांच मिलेगा।
मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें मैच
मोबाइल यूजर्स के लिए भी मैच देखने का पूरा इंतजाम है। ये महामुकाबला सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जियो के 175 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी डेटा के साथ 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है जिसमें सोनी लिव भी शामिल है। मतलब बिना अलग से सब्सक्रिप्शन लिए आप मैच का मजा ले सकते हैं।
वहीं वोडाफोन यूजर्स 95 रुपये वाले डेटा प्लान पर सोनी लिव का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इस तरह मोबाइल पर भी आप बिना खर्च के इंडिया-पाक फाइनल का रोमांच देख पाएंगे।
भारत की टीम
भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह शामिल हैं।
पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की कमान सलमान आगा संभालेंगे। टीम में अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर और सलमान मिर्जा शामिल हैं।
बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। दुबई में होने वाला भारत-पाक फाइनल रोमांच से भरपूर होगा। एक ओर भारत जीत की हैट्रिक पर नजरें गड़ाए है तो दूसरी ओर पाकिस्तान अपने आक्रामक खेल से खिताब छीनने की कोशिश करेगा। अब देखना ये है कि एशिया का बादशाह कौन बनेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



