इतिहास रचने की तैयार Abhishek Sharma, Asia Cup Final में मचाएंगे तहलका, टूटेंगे Virat-Raina-Rizwan के रिकॉर्ड?
- Ankit Rawat
- 28 Sep 2025 12:07:44 PM
एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच में सबकी नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकी होंगी और वो हैं भारत के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा। 25 साल का ये युवा बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में पहले ही तूफानी प्रदर्शन कर चुका है और अब फाइनल में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर खड़ा है।
6 मैचों में 309 रन
अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में अब तक 6 मैचों में 309 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने यूएई के खिलाफ 30 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, ओमान के खिलाफ 38 रन, सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाए। लगातार धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब फाइनल में उन्हें 7 और बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा।
विराट कोहली का रिकॉर्ड खतरे में
फाइनल में अभिषेक सिर्फ 11 रन और बनाते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे। विराट ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 319 रन बनाए थे।
फिल साल्ट से भी आगे निकलेंगे
अगर अभिषेक 23 रन बना लेते हैं तो वो इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। साल्ट ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों में 331 रन बनाए थे।
रोहित-रिजवान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त करेंगे
अभिषेक फाइनल में 31 रन बनाते ही रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ देंगे। दोनों ने लगातार 7 टी20 मैचों में 30+ रन बनाए थे। अभिषेक फिलहाल 6 लगातार पारियों में 30+ रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।
रैना का एशिया कप रिकॉर्ड भी खतरे में
भारत के लिए किसी एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 2008 में 372 रन बनाए थे। अभिषेक 64 रन बनाते ही रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
जयसूर्या को भी पीछे छोड़ सकते हैं
किसी एक एशिया कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने 2008 में 378 रन बनाए थे। अभिषेक को इस रिकॉर्ड के लिए 70 रन चाहिए।
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का मौका
अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में 3 बार 50+ रन बनाए हैं। अगर फाइनल में भी अर्धशतक जड़ दिया तो वो एक एशिया कप टी20 सीजन में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर फाइनल में अभिषेक का बल्ला फिर से चला और वो 50+ रन बना पाए तो इतिहास रच देंगे। वो भारत के पहले खिलाड़ी होंगे जिन्होंने टी20 में लगातार 4 पारियों में 50+ रन बनाए हों।
टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें
भारत की टीम इस फाइनल को जीतकर रिकॉर्ड-तोड़ 9वीं बार एशिया कप अपने नाम करना चाहेगी। रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी का सबसे बड़ा दारोमदार अभिषेक शर्मा पर रहेगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अभिषेक अपने बल्ले से एक बार फिर तहलका मचाकर टीम को चैंपियन बनाएंगे और इतिहास रच देंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



