IND vs PAK Final: Dubai का मौसम बनाएगा या बिगाड़ेगा रोमांच? बारिश आई तो ऐसे तय होगा नतीजा
- Ankit Rawat
- 28 Sep 2025 03:02:10 PM
एशिया कप 2025 का महामुकाबला आखिरकार आ ही गया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा। खास बात ये है कि 1984 से शुरू हुए एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं पाकिस्तान को अब तक खेले गए 6 मैचों में दो बार हार का सामना करना पड़ा है और दोनों ही हार उसे भारत के हाथों मिली।
फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया
दुबई में बारिश लगभग न के बराबर होती है लेकिन फिर भी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़े मैच को देखते हुए एक रिजर्व डे रखा है। अगर रविवार को मौसम ने खेल बिगाड़ा तो सोमवार 29 सितंबर को मैच पूरा कराया जाएगा। ये प्रावधान सिर्फ फाइनल के लिए है। अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो ट्रॉफी दोनों टीमों को साझा करनी होगी। अब तक एशिया कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है।
दुबई का मौसम और मुश्किलें
दुबई वैसे तो रेगिस्तान का इलाका है जहां बारिश की संभावना बेहद कम रहती है। हालांकि यहां डेजर्ट स्टॉर्म यानी धूल भरी आंधी कभी-कभी खेल में खलल डाल देती है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दुबई का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहेगा लेकिन खिलाड़ियों को 42 डिग्री जैसी झुलसाती गर्मी महसूस होगी। इस तेज गर्मी में खेलना दोनों टीमों के लिए बड़ी चुनौती होगी। ऐसे हालात में खिलाड़ियों को डिहाइड्रेशन और क्रैम्प्स का खतरा ज्यादा रहेगा।
भारत-पाकिस्तान का अब तक का सफर
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 तक उसने सभी मुकाबले जीते और अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची। पाकिस्तान ने हालांकि 6 मैचों में 2 जीते और 2 हारे। दोनों बार हार भारत के खिलाफ आई जिससे टीम का मनोबल जरूर प्रभावित हुआ है। फाइनल में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड सुधारने का मौका मिलेगा लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लग रहा है।
पहली बार भारत-पाक फाइनल
41 साल के इतिहास में एशिया कप में कभी भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने नहीं आए थे। यही वजह है कि ये मुकाबला और भी खास बन गया है। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट पंडित मानते हैं कि अगर मैच बिना किसी रुकावट के खेला गया तो दर्शकों को हाईवोल्टेज थ्रिलर देखने को मिलेगा।
नतीजा चाहे जो भी हो, इतिहास तो बनेगा
बारिश हो या गर्मी, रिजर्व डे का इस्तेमाल हो या मुकाबला रविवार को ही खत्म हो, इतना तय है कि ये फाइनल एशिया कप के इतिहास में दर्ज होने वाला है। या तो भारत रिकॉर्ड तोड़ 9वीं बार खिताब जीतेगा या फिर पाकिस्तान पहली बार भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी उठाएगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम कोई रोड़ा न डाले और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग मुकाबला अपने पूरे रोमांच के साथ हो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



