Surya का फोटोशूट बॉयकॉट! Asia Cup Final से पहले बौखलाए PAK कप्तान Salman, बोले "जो मर्जी करें…"
- Ankit Rawat
- 28 Sep 2025 03:51:56 PM
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, लेकिन मैदान पर उतरने से पहले ही माहौल काफी गरमा गया है। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल मैच से पहले होने वाले आधिकारिक फोटोशूट में हिस्सा लेने से मना कर दिया। इस फैसले ने पाकिस्तान के खेमे और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने इस पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि उनकी टीम प्रोटोकॉल का पालन करेगी।
फोटोशूट से दूरी बनाकर चर्चा में आए सूर्या
शनिवार को होने वाले फोटोशूट में दोनों टीमों के कप्तानों को शामिल होना था। लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले आराम करने का फैसला किया और किसी खिलाड़ी ने मीडिया से बातचीत भी नहीं की। इस तरह एशिया कप फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की पुरानी परंपरा भी टूट गई।
सलमान अली आगा ने कहा- ‘जो मर्जी करें’
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने सूर्यकुमार के इस फैसले पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “सर वो जो मर्जी करते रहें। हम तो प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। बाकी, यह उन पर निर्भर है। उनको आना है आएं, नहीं आना तो ना आएं।”
तेज गेंदबाजों के आक्रामक तेवरों पर भी बोले सलमान
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के आक्रामक इशारों ने काफी विवाद खड़ा किया था। इस पर सलमान ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का हक है। उन्होंने साफ किया कि वो अपने गेंदबाजों को रोकने वाले नहीं हैं क्योंकि आक्रामकता उनके खेल का हिस्सा है।
नो हैंडशेक विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
भारत-पाकिस्तान मैचों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भी सलमान ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैंने 2007 में अंडर-16 खेलना शुरू किया। तब से मैंने कभी नहीं देखा कि कोई टीम हाथ नहीं मिलाती। यहां तक कि जब भारत-पाक रिश्ते खराब थे तब भी हम हाथ मिलाते थे। हैंडशेक की घटना नहीं होनी चाहिए थी।”
फाइनल में रहेंगे बड़े दिग्गज मौजूद
एशिया कप फाइनल में एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी भी मौजूद रहेंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत के ‘नो हैंडशेक’ रुख के चलते इस पर फिर से विवाद हो सकता है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस मामले में क्या रुख अपनाता है।
बता दें कि एशिया कप का ये फाइनल सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में है। अब सबकी निगाहें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं कि आखिर कौन बनेगा एशिया का बादशाह।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



