पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उलटी गिनती शुरू, बीसीसीआई का बड़ा एक्शन तय, आईसीसी के सामने पेशी होगी
- Shubhangi Pandey
- 29 Sep 2025 10:29:58 AM
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने शानदार तरीके से जीत लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराकर साबित कर दिया कि एशिया की बादशाह सिर्फ वही है। लेकिन फाइनल मुकाबले से ज्यादा चर्चा ट्रॉफी सेरेमनी में हुए विवाद की हो रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी इस बेइज्जती से तिलमिलाए और ट्रॉफी उठाकर होटल ले गए। अब उनकी इस हरकत पर बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेने जा रहा है।
पहले से था तय कि नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल से पहले ही टीम इंडिया ने साफ कर दिया था कि वो नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। वजह साफ थी—नकवी पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी हैं और कई बार भारत विरोधी बयान दे चुके हैं। इसके बावजूद वो दुबई पहुंचे और ट्रॉफी देने पर अड़े रहे। जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों ने कप लेने से मना किया तो नकवी बुरी तरह बौखला गए और ट्रॉफी होटल ले जाने का फैसला कर बैठे।
नकवी की गलती से बढ़ा विवाद
एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी नहीं बल्कि एसीसी की होती है। ट्रॉफी भी किसी देश की जागीर नहीं होती। भारत चैंपियन बना है तो कप उसी का है। लेकिन नकवी ने अपनी जिद और गुस्से में बड़ी गलती कर दी। उन्होंने ट्रॉफी अपने कब्जे में लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को और मुश्किल में डाल दिया।
बीसीसीआई ने दिखाई सख्ती
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि भारत ऐसे शख्स से ट्रॉफी नहीं लेगा जो देश के खिलाफ जहर उगलता हो। उन्होंने ये भी कहा कि नकवी के पास कप रखना गलत है और बीसीसीआई आईसीसी के सामने इस हरकत की शिकायत करेगा। बोर्ड का मानना है कि एसीसी अध्यक्ष होने के बावजूद नकवी का रवैया खेल भावना के खिलाफ था।
आईसीसी तक जाएगी शिकायत
बीसीसीआई अब इस मामले को आईसीसी तक ले जाने की तैयारी में है। शिकायत दर्ज होने के बाद नकवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उन पर भविष्य में किसी बड़े पद पर बैठने की पाबंदी भी लग सकती है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि इस मामले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बुरी तरह फंसा दिया है और उसकी साख पर बड़ा धब्बा लगा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर संकट
नकवी की हरकत से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। भारत की जीत ने पाक टीम को मैदान में हराया तो नकवी ने उनकी साख भी मिट्टी में मिला दी। अब आईसीसी के सामने पेशी होगी और बीसीसीआई के कड़े रुख से साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बर्बादी तय है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



