Asia Cup Final: कौन है Mohsin Naqvi, जिसने Team India की उठाई ट्रॉफी, हरकत से मचा बवाल
- Ankit Rawat
- 29 Sep 2025 10:44:35 AM
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीत लिया लेकिन जश्न के वक्त ऐसा नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी खुद ट्रॉफी लेकर मंच से उतर गए और टीम इंडिया ने बिना कप उठाए ही जीत का जश्न मनाया।
क्यों नहीं ली टीम इंडिया ने ट्रॉफी
फाइनल के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू होने वाली थी तो खिलाड़ियों को बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ही ट्रॉफी सौंपेंगे। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तुरंत मना कर दिया। टीम का कहना था कि वो किसी अन्य अधिकारी से कप ले सकते हैं लेकिन नकवी से नहीं, क्योंकि वो लगातार भारत विरोधी बयान देते रहे हैं। नकवी इस बात पर अड़ गए कि वही कप देंगे। नतीजा ये हुआ कि करीब एक घंटे तक पूरा समारोह अटका रहा। आखिरकार भारतीय टीम ने बिना कप लिए ही मैदान पर जश्न शुरू कर दिया।
बीसीसीआई ने क्या कहा
ट्रॉफी विवाद पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे शख्स से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकता जो हमारे देश के खिलाफ जहर उगलता है। ये सिर्फ खेल का मुद्दा नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सम्मान का सवाल है। उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नकवी कप अपने साथ ले जाएं। बीसीसीआई ने भरोसा जताया कि ट्रॉफी और मेडल जल्द भारत को लौटाए जाएंगे और नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में इस मुद्दे पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।
कौन है मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी इस समय पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एसीसी के भी प्रमुख हैं। नकवी अपने कट्टर भारत विरोधी रवैये के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं। क्रिकेट जगत में भी उनका रवैया हमेशा से विवादों में रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भी दिया था जहरभरा बयान
कुछ महीने पहले जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था तो नकवी बुरी तरह बौखला गए थे। उन्होंने कई सार्वजनिक सभाओं में भारत पर तीखे हमले किए और कहा था कि इसका जवाब दिया जाएगा। जबकि हकीकत ये थी कि भारत ने उस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया था।
नकवी की हरकत पर दुनिया की नजर
एशिया कप के फाइनल में नकवी की हरकत ने न सिर्फ क्रिकेट को शर्मसार किया बल्कि पाकिस्तान की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए। भारतीय टीम ने मैदान के साथ-साथ मंच पर भी साफ कर दिया कि वो आतंक परस्त चेहरों से हाथ नहीं मिलाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



