एशिया कप : पाक की चूक, तिलक का धमाल, गंभीर ने बनाई जीत की चाल!
- Shubhangi Pandey
- 29 Sep 2025 04:52:18 PM
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में ऐसा रहा कि हर गेंद पर दिल धड़क रहा था। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी ओवर तक खलबली मची रही। रविवार को खेले गए इस नेल-बाइटिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी ने पाक के जबड़े से जीत छीन ली। एक वक्त तो लग रहा था कि पाकिस्तान ट्रॉफी ले उड़ेगा, लेकिन गौतम गंभीर की चतुराई और तिलक का धमाल भारी पड़ गया।
पाक की चूक, अभिषेक पर फोकस ने डुबोया
पाकिस्तान ने पूरी रणनीति अभिषेक शर्मा को आउट करने पर बनाई थी। अभिषेक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके रनों का योगदान 38% था और हर बड़े मैच में उनका बल्ला गरजा था। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अभिषेक को जल्दी आउट करने का प्लान बनाया और वो इसमें कामयाब भी हो गए। अभिषेक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन यहीं पाकिस्तान चूक गया। उसने तिलक वर्मा पर ध्यान ही नहीं दिया। तिलक ने मौके का फायदा उठाया और अकेले दम पर गेम पलट दिया।
गंभीर की चाल, तिलक का कमाल
कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में कोई प्रयोग नहीं किया। पहले मैचों में बैटिंग ऑर्डर में कई बदलाव हुए, लेकिन फाइनल में तिलक को उनके पसंदीदा नंबर पर उतारा गया। सूर्या के आउट होने के बाद तिलक को मैदान में भेजना गंभीर की मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। तिलक ने न सिर्फ पारी संभाली बल्कि अंत तक टिककर भारत को जीत दिलाई। अगर पाकिस्तान तिलक पर फोकस करता तो शायद नतीजा कुछ और होता। लेकिन गंभीर की चाल ने पाक को चारों खाने चित कर दिया।
पाक की बल्लेबाजी ने डराया, लेकिन वरुण ने बचाया
पाकिस्तान की शुरुआत शानदार थी। फरहान साहिबजादे और फखर जमान ने पहले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। एक वक्त तो लग रहा था कि पाक 200 रन बना लेगा। लेकिन गंभीर के भरोसेमंद गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादे को आउट कर खेल पलट दिया। इस विकेट ने भारत को वापसी का मौका दिया और फिर गेंदबाजों ने पाक को काबू में रखा।
तिलक ने जीता दिल, भारत ने जीता खिताब
अभिषेक, गिल और सूर्या के जल्दी आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उनकी शानदार बल्लेबाजी ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि पाक के अरमानों पर पानी फेर दिया। ये जीत भारत के लिए गर्व का पल है और गंभीर की कोचिंग की तारीफ हर तरफ हो रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



