ICC Women’s World Cup: Harmanpreet को BCCI का सख्त फरमान, Pakistan से हाथ मिलाएंगी Harman या नहीं?
- Ankit Rawat
- 30 Sep 2025 07:28:15 PM
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। एशिया कप फाइनल के हैंडशेक विवाद के बाद सबकी नजरें अब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर टिकी हैं। क्या वो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाएंगी?
BCCI ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि ICC प्रोटोकॉल का पालन करें, लेकिन राजनीतिक तनाव के बीच ये मुश्किल फैसला बन गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव ने क्रिकेट को भी जंग का मैदान बना दिया है।
एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में टेंशन
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती, लेकिन वो ट्रॉफी टीम के पास नहीं पहुंच पाई। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी घंटों इंतजार करते रहे जिसके बाद उन्होंने ट्रॉफी बाहर भिजवा दी, जिससे विवाद भड़क गया। पीएम मोदी ने जीत को 'गेम्स फील्ड पर ऑपरेशन सिंदूर' कहा, जो मई 2025 के पहलगाम हमले के बाद की मिलिट्री एक्शन को याद दिला गया।
पाकिस्तान ने इसे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का उल्लंघन बताकर शिकायत की, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कहा कि हाथ मिलाना कोई कानूनी बंधन नहीं। अब वर्ल्ड कप में वही सवाल उठ रहा है- क्या महिला क्रिकेटर्स भी वैसा ही स्टैंड लेंगी?
BCCI की गाइडलाइंस
BCCI की गाइडलाइंस है कि प्रोटोकॉल फॉलो करो, लेकिन सावधानी बरतो। सूत्र बताते हैं कि BCCI ने हरमनप्रीत कौर को कोई सख्त फरमान तो नहीं दिया, लेकिन बोर्ड ICC इवेंट के नियमों पर जोर दे रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ये ICC टूर्नामेंट है, तो प्रोटोकॉल फॉलो करना पड़ेगा। टीम सिर्फ क्रिकेट पर फोकस रखे।" एशिया कप एसीसी का था, जहां ज्यादा छूट मिली, लेकिन वर्ल्ड कप में ICC चेयरमैन जय शाह की नजर रहेगी। बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के विकल्प तलाश रहा है जैसे नमस्ते या सिर्फ कप्तानों का हैंडशेक। इसके साथ ही खिलाड़ियों को सलाह दी गई है कि मैदान पर खेल भावना दिखाएं, लेकिन ड्रेसिंग रूम में राजनीति की बात न करें।
हरमनप्रीत का स्टैंड
कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत ने साफ कर दिया कि टीम सिर्फ गेंद और बल्ले पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ एक चीज कंट्रोल कर सकते हैं, वो है क्रिकेट खेलना। बाकी चीजों पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं और मैं उन पर सोच भी नहीं रही। ड्रेसिंग रूम में ऐसी बातें नहीं होतीं। हम यहां सिर्फ मैच जीतने आए हैं।" हरमनप्रीत ने बताया कि टीम प्रैक्टिस में दबाव झेल रही है, लेकिन घरेलू वर्ल्ड कप में फैंस का सपोर्ट उन्हें ताकत दे रहा है। स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगेज जैसी स्टार्स भी कह रही हैं कि मैदान पर परफॉर्मेंस ही असली जवाब है।
ICC का नियम क्या कहता है?
ICC कोड ऑफ कंडक्ट में हाथ मिलाने को अनिवार्य नहीं ठहराया गया। ये स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का हिस्सा है, जो सम्मान दिखाने के लिए होता है। एशिया कप में भारतीयों ने पहलगाम हमले के विरोध में हाथ नहीं मिलाया। इसपर ICC ने भी ज्यादा हल्ला नहीं मचाया क्योंकि वो एसीसी इवेंट था। लेकिन वर्ल्ड कप में प्रोटोकॉल सख्त हैं। इसमें टॉस पर कप्तान हाथ मिलाते हैं, मैच खत्म पर दोनों टीमें एक-दूसरे से मिलती हैं। अगर भारतीय टीम ने इनकार किया, तो ICC जांच कर सकता है। पूर्व अंपायर अनिल चौधरी कहते हैं, "ये राजनीति ज्यादा है, क्रिकेट कम। लेकिन खिलाड़ी फैसला लें, बोर्ड का दबाव न लें।"
कोलंबो में क्या होने वाला है?
5 अक्टूबर का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होगा लेकिन तनाव पुराना है। पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में हैं और अगर वो फाइनल तक पहुंचे तो वो भी वहीं होगा। फातिमा सना की कप्तानी वाली पाक टीम मजबूत है, लेकिन भारत का रिकॉर्ड बेहतर है। विशेषज्ञ मानते हैं कि हरमनप्रीत अगर हाथ मिलाती हैं, तो खेल भावना की मिसाल बनेगा वरना विवाद फिर भड़केगा। वहीं जय शाह की ICC में भूमिका से पाकिस्तान को उम्मीद है कि सख्ती होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



