Ind vs WI 1st Test Day : सिराज-बुमराह के तूफान में उड़ गई वेस्टइंडीज की पहली पारी, सिर्फ 162 रन पर सिमटी
- Shubhangi Pandey
- 02 Oct 2025 07:41:01 PM
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाई। लंच तक 90 रन पर पांच विकेट गिराने के बाद पूरी टीम 162 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की धड़कन बढ़ा दी।
सिराज और बुमराह का कमाल
पहले ही ओवरों में सिराज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बैकफुट पर डाल दिया। तेजनारायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद ब्रैंडन किंग और एलिक एथनाजे को आउट कर और भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने 14 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि बुमराह ने भी 14 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने दो जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया। बता दें कि सिराज और बुमराह की गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की योजना ध्वस्त कर दी। पहले ग्रीव्स फिर जोहान जैसे बल्लेबाज भी उनके आगे टिक नहीं पाए। बुमराह ने अपने एक छोर पर विकेट संभाले और विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
वेस्टइंडीज की लंच तक आधी टीम साफ
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल सिराज के आगे बिना खाता खोले लौटे। जॉन कैंपबेल को बुमराह ने सिर्फ 8 रन पर आउट किया। जिसके बाद लंच तक 90 रन पर पांच विकेट गिरने से मेहमान टीम की परेशानी बढ़ गई। कप्तान रोस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स ने थोड़ी राहत दी लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।
कप्तान रोस्टन चेज को बड़ा झटका
लंच के बाद कप्तान रोस्टन चेज सिर्फ 24 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने खैरी पियरे का विकेट लेकर टीम की साझेदारी को तोड़ दिया। जस्टिन ग्रीव्स ने 39 रन की पारी खेली लेकिन बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीज की टीम बड़ी मुश्किल से 150 रन का आंकड़ा पार कर पाई।
सही रिव्यू कर गया काम
सिराज और बुमराह की गेंदबाजी के बीच शुभमन गिल का रिव्यू टीम के लिए बड़ा सहारा साबित हुआ। फील्ड अंपायर का फैसला भारत के हक में नहीं था लेकिन गिल के सही रिव्यू से फैसला बदला। इस तरह टीम इंडिया ने विपक्षी टीम की पहली पारी पूरी तरह से दबाव में डाल दिया।
पहला सत्र भारतीय टीम के नाम
इस टेस्ट का पहला सत्र पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। सिराज ने आक्रामक अंदाज में विंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया और बुमराह ने साथ मिलकर विकेटों की झड़ी लगाई। कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की मदद से टीम ने पहली पारी को सस्ते में निपटा दिया। वहीं वेस्टइंडीज को अब दूसरी पारी में खुद को संभालना होगा, वरना भारतीय टीम आसानी से बढ़त बना सकती है। अहमदाबाद के इस मैदान पर भारत ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से दबदबा दिखाया और पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत कर दी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



