मोहसिन नकवी का ज़हर फिर छलका! पाकिस्तान लौटते ही भारत-विरोधी साजिशें की शुरू
- Shubhangi Pandey
- 03 Oct 2025 02:52:33 PM
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अब पाकिस्तान लौट चुके हैं लेकिन फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि भारत को विवादों में लाना ज़रूरी है ताकि वो सुर्खियों में बने रहें। कहीं न कहीं इसी वजह से उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को इकट्ठा किया और एक मिशन सा चालू कर भारत के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियां और आरोप लगाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया से बवाल करने की योजना
पिछले दो हफ़्तों में पाकिस्तान के कई इन्फ्लुएंसरों ने हिंसक और भड़काऊ पोस्ट किए। ये सभी नकवी की इशारों पर लगे दिखते हैं। इसका मकसद साफ है भारत को विवादों की आग में खींचना। जैसे ही नकवी ने पाकिस्तान में कदम रखा विरोध की खींचतान तेज हो गई। भारत की ओर से भी सतर्कता पूरी है, हर पोस्ट, हर ट्वीट पर नज़र रखी जा रही है।
भारत का जवाब और खेल में दाव
भारत ने ये स्पष्ट कर दिया है कि मैदान पर चीज़ों से ध्यान भटकने नहीं देंगे। 5 अक्टूबर को महिला टीम का मुकाबला कोलंबो में है। भारत अपनी जीत की उम्मीद बरकरार रखेगा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। नकवी की राजनीति और बयानबाज़ी उनके क्रिकेटिंग पतन को और तेज कर रही है।
खतरनाक रणनीति का असली असर
नकवी की इस नई चाल का असली उद्देश्य है विवाद खड़ा करना और अपनी छवि बनाये रखना। लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट पहले ही गिरते स्तर पर है। विदेशी लीगों में खिलाड़ियों को खेलने से रोक देना, टीम में भरोसेमंद खिलाड़ियों की कमी ये सभी संकेत हैं कि उनका ग्राफ ढल रहा है। अब अगर उन्होंने आधार पर बदलाव नहीं किया तो स्थिति और बुरी हो सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



