विश्व पैरा एथलेटिक्स में भारत का कमाल! 22 मेडल जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी बोले– “हीरोज़ ने दिल जीत लिया”
- Shubhangi Pandey
- 06 Oct 2025 06:50:17 PM
भारत के पैरा एथलीट्स ने वो कर दिखाया जो अब तक कभी नहीं हुआ था। दिल्ली में हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने झंडे गाड़ दिए। टीम इंडिया ने कुल 22 मेडल अपने नाम किए । जिनमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज हैं, जो अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2024 में जापान के कोबे में 17 पदक जीते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दल की जमकर तारीफ की। उन्होंने ‘X’ (पहले ट्विटर) पर लिखा , “हमारे पैरा एथलीट्स का ऐतिहासिक प्रदर्शन! इस साल की विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेहद खास रही। भारतीय दल ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड सहित 22 मेडल जीते। उनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। मुझे हमारे हर खिलाड़ी पर गर्व है।”
पहली बार भारत में हुआ इतना बड़ा आयोजन
ये पहली बार था जब भारत ने इस बड़ी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी की। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा देशों के करीब 2,000 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। कुल 186 इवेंट्स हुए, जिनमें 35 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड और 104 नए चैंपियनशिप रिकॉर्ड बने। स्टेडियम का नया मोंडो ट्रैक भी सबकी नज़रों में रहा, जहां भारत के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। इतने देशों के एथलीट्स और टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, उनके प्रति भारत आभारी है।”
भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाई असली ताकत
भारत की टीम में 73 खिलाड़ी शामिल थे। जिनमें 54 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। इस बार टीम इंडिया ने न सिर्फ मेडल जीते, बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि पैरा स्पोर्ट्स में अब भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है। दुनिया के 63 देश किसी न किसी मेडल के साथ लौटे, लेकिन भारत का प्रदर्शन बाकी सब पर भारी पड़ा।
ये सफलता सरकार की Target Olympic Podium Scheme (TOPS) और Khelo India जैसे प्रोग्राम का नतीजा भी मानी जा रही है। इस टूर्नामेंट में 23 TOPS एथलीट्स और 22 खेलो इंडिया खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से कई ने पदक जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया।
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा “इन खिलाड़ियों ने जो किया है, वो किसी जादू से कम नहीं। ये साबित करता है कि मेहनत और सही सपोर्ट से कोई भी सीमा बड़ी नहीं होती। ये सिर्फ मेडल नहीं हैं, ये करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं।”
दुनिया ने माना भारत की मेजबानी और जज़्बा
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का यह 12वां संस्करण था और भारत ने हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई | सुरक्षा, ट्रैक क्वालिटी, टेक्निकल सपोर्ट और दर्शकों की जबरदस्त भागीदारी ने सबका दिल जीत लिया। भारत की जीत सिर्फ मैदान पर नहीं हुई, बल्कि दुनिया ने हमारी खेल भावना और संगठन क्षमता दोनों को सलाम किया।
असली हीरो बने पैरा एथलीट्स
इन खिलाड़ियों की कहानियां किसी फिल्म से कम नहीं। कोई व्हीलचेयर पर बैठकर दौड़ा, कोई बिना नजर के लक्ष्य पर निशाना लगाता रहा लेकिन हर किसी में था जीतने का जुनून।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे पैरा एथलीट्स का ये प्रदर्शन सिर्फ पदक नहीं, बल्कि देश की आत्मा और हिम्मत की जीत है।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
tWzsmmlliOgBd
aLtJFnuaiiFL



