भारत से भिड़ंत को तैयार ऑस्ट्रेलिया, मिशेल स्टार्क की धमाकेदार वापसी, मार्श को कमान, रेनशॉ को पहली बार मौका
- Shubhangi Pandey
- 07 Oct 2025 02:46:04 PM
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी खबर ये है कि बाएं हाथ के खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क वनडे टीम में वापस लौट आए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कार्यभार प्रबंधन के चलते हिस्सा नहीं लिया था। अब भारत जैसे मजबूत विरोधी के सामने वो दोबारा मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
टीम की कप्तानी मिशेल मार्श के हाथों में
चोट से उबर रहे पैट कमिंस अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में मिशेल मार्श को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है। मार्श अब वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आएंगे।
रेनशॉ की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैथ्यू रेनशॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया है। मज़े की बात ये है कि रेनशॉ को अब तक वनडे डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
कैरी पहले मैच से बाहर
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वो शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेंगे। ऐसे में जोश इंग्लिश को विकेटकीपिंग का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है।
टी20 टीम में इंग्लिस और एलिस की वापसी
टी20 स्क्वाड में जोश इंग्लिश और नाथन एलिस की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी पारिवारिक कारणों और चोट के चलते पिछली सीरीज से बाहर थे। ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उनकी कलाई की चोट अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।
कैमरन ग्रीन पर नज़रें
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सिर्फ वनडे सीरीज तक टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके बाद वो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट समर की तैयारी में जुटेंगे।
जॉर्ज बेली ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम को सीरीज और टेस्ट समर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कई खिलाड़ी शील्ड क्रिकेट के जरिए टेस्ट के लिए तैयारी करेंगे तो कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लगातार टीम के साथ रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (पहले दो मैचों के लिए):
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
कोहली-रोहित बनाम स्टार्क-हेज़लवुड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं। इस बार भी जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ मैदान में उतरेंगे और सामने होंगे स्टार्क, हेज़लवुड, ज़म्पा जैसे गेंदबाज़, तो क्रिकेट फैंस के लिए ये टक्कर यादगार बन सकती है। बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी और उससे पहले वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



