ICC Player of the Month: Abhishek की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाया धमाल, Smriti और Kuldeep भी रेस में
- Ankit Rawat
- 07 Oct 2025 05:48:07 PM
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और गर्व का मौका आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सितंबर महीने के "प्लेयर ऑफ द मंथ" अवॉर्ड के लिए जिन खिलाड़ियों को नामांकित किया है, उनमें तीन भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं—अभिषेक शर्मा, स्मृति मंधाना और कुलदीप यादव। इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते महीने शानदार प्रदर्शन कर दुनिया का ध्यान खींचा। आइए जानते हैं किसने क्या कमाल किया।
अभिषेक शर्मा: 200 की स्ट्राइक रेट, तीन अर्धशतक और T20I में नंबर 1 रैंक
पंजाब के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने सितंबर में ऐसा धमाल मचाया कि क्रिकेट जगत उनकी चर्चा करने लगा। उन्होंने UAE में हुए 2025 T20 एशिया कप के दौरान सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में 314 रन ठोके। उनकी स्ट्राइक रेट रही 200 से ऊपर, जो मौजूदा दौर में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बड़ी बात है। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए और टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। इतना ही नहीं उनकी जबरदस्त बल्लेबाज़ी ने उन्हें आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचा दिया, जिसमें उन्होंने 931 रेटिंग अंक हासिल किए जो अब तक की सबसे ऊँची रेटिंग है।
कुलदीप यादव: बने सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दूसरे नामांकित खिलाड़ी हैं भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव। उन्होंने दिखा दिया कि सफेद गेंद से भी वो विरोधियों के लिए कितने ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। UAE की पिचों पर उन्होंने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 6.27 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट झटके। ये उन्हें टूर्नामेंट का सबसे सफल गेंदबाज़ बना गया। उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ टेस्ट नहीं, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी भारत के लिए बेहद अहम हैं।
स्मृति मंधाना: महिला क्रिकेट में चमकीं
महिला वर्ग में भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड जीता। सिर्फ सितंबर महीने की बात करें तो मंधाना ने चार वनडे मैचों में 77 की औसत और 135.68 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले और वो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूची में अब दूसरे स्थान पर हैं।
बाकी खिलाड़ी भी कम नहीं
पुरुष वर्ग में ज़िम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट भी इस अवॉर्ड के लिए नामांकित हुए हैं। उन्होंने 9 टी20I में 497 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट रहा 165 से ज्यादा। उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने ज़िम्बाब्वे को 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई। महिला वर्ग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन और साउथ अफ्रीका की ताज़मीन ब्रिट्स भी नामांकन में हैं। ब्रिट्स ने अपनी पिछली पाँच पारियों में चार शतक लगाए हैं, जबकि अमीन ने दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।
कौन बनेगा सितारा?
अब देखना होगा कि सितंबर का ICC Player of the Month अवॉर्ड किसके नाम होता है। क्या भारत के युवा सितारे अभिषेक शर्मा ये खिताब जीतकर इतिहास रचेंगे या स्मृति मंधाना अपनी चमक बरकरार रखेंगी? या फिर कुलदीप अपनी स्पिन से सबको पीछे छोड़ देंगे? एक बात तो तय है भारतीय क्रिकेट के लिए ये गर्व का पल है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



