रोहित-कोहली की टीम को ज़रूरत! कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने दिया बड़ा संदेश, बदलेगा भारतीय क्रिकेट का रास्ता?
- Shubhangi Pandey
- 09 Oct 2025 03:15:03 PM
भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान देकर सबका ध्यान खींचा है। गिल का कहना है कि टीम इंडिया को अब भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की ज़रूरत है। ऐसे वक्त में जब इन दोनों दिग्गजों के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं, गिल का ये बयान साफ इशारा है कि वो बदलाव के दौर में भी अनुभव को दरकिनार नहीं करना चाहते।
“जैसा अनुभव इन दोनों के पास है, वो कोई नहीं दे सकता”
शुभमन गिल ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा, “बिल्कुल रोहित भाई और विराट भाई की हमें ज़रूरत है। जितना अनुभव और मैच जिताने का हुनर इन दोनों के पास है, वो बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है। ऐसे खिलाड़ी बार-बार नहीं मिलते।” गिल का ये बयान उन अटकलों को शांत करता है जो कह रही थीं कि टीम अब रोहित-कोहली युग से आगे बढ़ रही है।
कप्तानी पर बोले गिल
25 साल के गिल पहली बार वनडे में भारत की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा,“भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं टीम के माहौल को वैसा ही बनाए रखना चाहता हूं जैसा रोहित भाई के समय में था – शांत और पॉज़िटिव।”गिल ने ये भी बताया कि कप्तानी की जानकारी उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट के बाद मिल गई थी और वो इसके लिए तैयार हैं।
कोच गंभीर से बन रही है मज़बूत जोड़ी
गिल ने भारत के नए कोच गौतम गंभीर के साथ अपनी केमिस्ट्री पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर टीम को संतुलित और मज़बूत बनाने पर काम कर रहे हैं। गिल ने कहा, “हम इस पर बात कर रहे हैं कि खिलाड़ी कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करें। साथ ही हम एक तेज़ गेंदबाज़ों का अच्छा ग्रुप तैयार करना चाहते हैं जो भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी है।”
कोहली-रोहित को लेकर बहस के बीच गिल का जवाब
गिल का बयान ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया और कई क्रिकेट विशेषज्ञ रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं। दोनों दिग्गज फिलहाल टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वनडे ही उनका आखिरी इंटरनेशनल फॉर्मेट बचा है। लेकिन 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र को लेकर बहस गर्म है। गिल का दो टूक जवाब इन अटकलों को विराम देने जैसा है। उन्होंने कहा है कि अनुभव और मैच जिताने की काबिलियत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
कप्तान के तौर पर गिल की अग्निपरीक्षा
भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ और फिर टी20 सीरीज़ खेलनी है। गिल की कप्तानी में ये उनका पहला बड़ा मुकाबला होगा। उनकी लीडरशिप पर सबकी नज़र रहेगी कि वो मैदान पर कैसा खेल दिखाते हैं और ड्रेसिंग रूम में कैसे संतुलन बनाते हैं।
बता दें कि शुभमन गिल का रोहित और कोहली के समर्थन में दिया गया बयान सिर्फ इमोशनल नहीं, बल्कि रणनीतिक भी है। वो युवा कप्तान हैं लेकिन समझ चुके हैं कि भविष्य गढ़ने के लिए अतीत की ताकत को साथ रखना ज़रूरी है। अब देखना ये है कि क्या चयनकर्ता भी गिल की सोच से सहमत होते हैं और 2027 वर्ल्ड कप की तस्वीर में रोहित और कोहली बने रहते हैं या नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



