IND VS WI: जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, अब चाहिए बस इतने रन
- Ankit Rawat
- 13 Oct 2025 06:20:40 PM
दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब वेस्टइंडीज़ ने 140 रन पर चार विकेट खो दिए थे। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि मेहमान टीम जल्द ही सिमट जाएगी, लेकिन शाई होप और टेविन इमलाच की जोड़ी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने जमकर भारतीय गेंदबाज़ों का सामना किया और साझेदारी को मज़बूती दी।
शाई होप ने अपनी क्लास दिखाई और 189 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से निकले शॉट्स देखने लायक थे। इमलाच ने भी 42 रन बनाकर होप का अच्छा साथ निभाया। इस साझेदारी ने वेस्टइंडीज़ को 300 रन के पार पहुँचाया और मैच को पूरी तरह संतुलन में ला दिया।
कुलदीप-बुमराह चमके
जब वेस्टइंडीज़ मज़बूत स्थिति में दिख रही थी तब कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपना जादू चलाया और तीन अहम विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापस लाया। जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज़ की पारी को संभलने नहीं दिया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो सफलताएं हासिल कीं। लगातार गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया के बॉलर्स थक चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी टीम को 390 रन पर समेट दिया। इस पारी के बाद भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला।
टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
जवाब में टीम इंडिया ने तेजी से शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ सात गेंदों में दो चौकों की मदद से आठ रन बनाए लेकिन जल्दी ही कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद मैदान पर आए साई सुदर्शन और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने ठंडे दिमाग से खेला और कोई जोखिम नहीं उठाया। साई सुदर्शन ने 30 रन बनाए जबकि केएल राहुल 25 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं और अब सिर्फ 58 रनों की ज़रूरत है।
पांचवें दिन भारत की जीत लगभग तय
दिल्ली टेस्ट अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत जीत से सिर्फ 58 रन दूर है और विकेट भी सिर्फ एक ही गिरा है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आखिरी दिन हमेशा कुछ न कुछ नया दिखाता है। वेस्टइंडीज़ अगर जल्दी विकेट निकालने में सफल रही तो मैच में रोमांच और बढ़ सकता है। टीम इंडिया की नज़र सीरीज़ को क्लीन स्वीप करने पर है, वहीं वेस्टइंडीज़ आखिरी मौके पर वापसी की उम्मीद में है। साई और राहुल जैसे संयमित बल्लेबाज़ क्रीज़ पर हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत जल्दी ही ये लक्ष्य हासिल कर लेगा।
क्या टीम इंडिया करेगी सीरीज़ पर कब्जा?
अब सबकी नजरें टेस्ट के पांचवें दिन पर टिकी हैं। भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन चाहिए और 9 विकेट बचे हैं। अगर मौसम ने साथ दिया और बल्लेबाज़ों ने संयम बनाए रखा तो सीरीज़ भारत के नाम हो सकती है। वेस्टइंडीज़ को चमत्कार की ज़रूरत है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है। क्या दिल्ली में भारत का झंडा लहराएगा या कैरेबियाई टीम आखिरी दम तक लड़ेगी, इसका जवाब पांचवें दिन मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



