धमाकेदार वापसी के लिए तैयार Rishabh Pant, South Africa के खिलाफ Team India की कमान संभालेंगे पंत
- Ankit Rawat
- 21 Oct 2025 02:13:58 PM
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के दौरान पैर में लगी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। जिसके बाद आज साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए राष्ट्रीय ए टीम का कप्तान उन्हें नियुक्त किया गया है। पंत को जुलाई में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह एशिया कप टीम और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन सके थे।
14 नवंबर से होगा सीरीज का आगाज
चयनकर्ताओं ने उन्हें 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज़ से पहले 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाले दोनों मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया है। इन दो चार दिवसीय मैचों के दौरान खेलने वाले बाकी खास नामों में साई सुदर्शन (जिन्हें उप-कप्तान बनाया गया है), देवदत्त पडिक्कल, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम के खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं - ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
वहीं दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए कौन से खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे इस पर भी नजर डाल लेते हैं-
ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
कैसे लगी थी ऋषभ पंत को इंग्लैंड में चोट
इंग्लैंड के मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई थी। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नज़र रख रही थी। बता दें कि मैदान पर वोक्स की फुल-लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी थी। जिसके बाद वो लगातार अपनी रिकवरी पर काम कर रहे थे और आखिरकार अब जा कर वो मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



