IND W vs AUS: भारत के सामने 339 का पहाड़, ऑस्ट्रेलिया ने रन बरसाए, अब हर कीमत पर जीतना जरूरी
- Ankit Rawat
- 30 Oct 2025 07:12:16 PM
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है, क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 338 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अब भारत को जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे।
लिचफील्ड का धमाल
कंगारू टीम की शुरुआत शानदार रही। फोबे लिचफील्ड ने गजब की पारी खेली और 119 रन ठोके। उनके साथ एलिस पेरी ने 77 रन की शानदार पारी खेली जबकि एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाकर टीम के स्कोर को नई ऊंचाई दी। भारत के गेंदबाज शुरू में थोड़े फीके नजर आए लेकिन बीच के ओवरों में दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने शानदार वापसी की। दोनों ने दो-दो विकेट झटके।
भारत पर दबाव लेकिन उम्मीद बाकी
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जैसे-जैसे बढ़ता गया वैसे-वैसे भारतीय टीम पर दबाव भी बढ़ता गया। 40वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया 253 रन बना चुकी थी और उसके 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद एश्ले गार्डनर और गार्थ ने मोर्चा संभाला और रनगति को तेज कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन लास्ट ओवर्स में रन रोकना मुश्किल हो गया।
मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ लिचफील्ड का विकेट
भारत के लिए सबसे बड़ी राहत का पल तब आया जब अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को बोल्ड कर दिया। उस वक्त वो 119 रन बनाकर खेल रही थीं और अगर वो कुछ देर और टिक जातीं तो स्कोर 350 के पार पहुंच सकता था। लिचफील्ड के आउट होते ही टीम इंडिया ने थोड़ी वापसी की और मिडल ओवर्स में लगातार विकेट निकाले।
चुनौती बड़ी लेकिन नामुमकिन नहीं
अब भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य है, जो आसान नहीं लेकिन असंभव भी नहीं। भारत की ओपनिंग जोड़ी से बड़ी उम्मीदें हैं। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा अगर शुरुआत में तेजी से रन बनाती हैं तो मैच में रोमांच लौट सकता है। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
इस मुकाबले में भारत ने तीन बदलाव किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। कंगारू कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो पूरी तरह सही साबित हुआ।
फाइनल की राह अब बस एक कदम दूर
अगर भारत ये मुकाबला जीत लेता है तो टीम का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। महिला टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब नजरें सिर्फ एक लक्ष्य पर हैं ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



