भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, 7 बार की चैंपियन का 15 मैचों की जीत का सिलसिला टूटा
- Shubhangi Pandey
- 31 Oct 2025 01:35:33 PM
महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत की शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही। पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। इंग्लैंड ने भी भारत को 69 रनों से हराकर टीम की लय पूरी तरह से बिगाड़ दी थी। टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन इसके बाद भारत ने अपने खेल का पूरा अंदाज़ बदल दिया।
स्मृति और प्रतीक ने जगाई उम्मीद
नवी मुंबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल की मदद से शानदार 340 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक ने भी टीम को मजबूती दी। न्यूज़ीलैंड 271 रन पर आउट हुई और मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूटा अजेय रिकॉर्ड
31 अक्टूबर को भारत का मुकाबला सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं हारा था। लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। जेमिमा ने शतक बनाकर नाबाद रही। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का 15 मैचों का अजेय सिलसिला भी टूट गया।
टूर्नामेंट की शुरूआत और ग्रुप मैच
भारत ने विश्व कप की शुरुआत गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ 269 रन बनाकर की। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक और 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने 247 रन बनाए और 159 रनों से जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम की लय बिगड़ी थी।
रोमांचक मुकाबले और फाइनल की राह
सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय लिखा। टीम की मेहनत, कप्तान की सूझबूझ और खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट का ये पल देश के हर क्रिकेट प्रेमी के लिए गर्व का विषय है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



